डंगरा नदी से एक महिला का शव बरामद, परिजनों में कोहराम

खैरा गांव के ईंट-भट्टा के समीप डंगरा नदी से बुधवार को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:16 AM

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के ईंट-भट्टा के समीप डंगरा नदी से बुधवार को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया. शव की पहचान रमनकाबाद गांव निवासी स्व. राम प्रसाद की 37 वर्षीय पुत्री समिता के रूप में हुई. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. बताया जाता है कि बुधवार को कुछ पशुपालक डंगरा नदी की ओर पशु चराने के लिए गये थे. तभी नदी की ओर से आ रहे दुर्गंध पर पशुपालक की नजर पानी में उपलाते हुए एक शव पर पड़ी. जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई और नदी के समीप लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर खड़गपुर थाना पुलिस को दी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला. शव की पहचान थाना क्षेत्र के रमनकाबाद गांव निवासी स्व. राम प्रसाद की 37 वर्षीया पुत्री समिता कुमारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतका के भाई रमनकाबाद निवासी गोपी माधव ने बताया क मेरी बहन मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और कल से ही लापता थी. हमलोग उसकी खोजबीन कर ही रहे थे तभी पता चला कि खैरा ईंट भट्टा के समीप डंगरी नदी से एक शव बरामद हुआ है. जब नदी के समीप पहुंचा तो देखा कि शव मेरी बहन का है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि नदी से बरामद शव के मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version