19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरनाथ यात्रा के मेडिकल रजिस्ट्रेशन को लेकर भटकती रही 6 महिलाएं

यात्रा के लिये मेडिकल रजिस्ट्रेशन को लेकर मुंगेर सदर अस्पताल को नहीं है स्वीकृति

यात्रा के लिए मेडिकल रजिस्ट्रेशन को लेकर मुंगेर सदर अस्पताल को नहीं है स्वीकृति

मुंगेर. सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में संचालित ओपीडी में मंगलवार को 6 महिलाएं अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर भटकती रही. जबकि यात्रा के लिए मेडिकल रजिस्ट्रेशन करने की स्वीकृति सरकार से मुंगेर सदर अस्पताल को नहीं दी गयी थी. बावजूद इसके यात्रा के लिए मेडिकल रजिस्ट्रेशन कराने आयी महिलाओं को न तो स्वास्थ्यकर्मी और न ही चिकित्सक द्वारा सही जानकारी दी गयी.

बता दें कि देश के बड़े तीर्थ यात्राओं में शामिल अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. यात्रा के लिए लोगों से मेडिकल रजिस्ट्रेशन भी लिया जा रहा है. इसके लिए सरकार द्वारा कुछ चुनिंदा मेडिकल कॉलेज और सरकार मेडिकल संस्थानों को चयनित किया गया है. जहां से ही अमरनाथ यात्रा करने वाले लोगों को अपना मेडिकल रजिस्ट्रेशन कराना है. मुंगेर सदर अस्पताल को इसकी स्वीकृति नहीं है. मंगलवार को पूरबसराय निवासी अहिल्या देवी, नौवागढ़ी निवासी रानी कुमारी, कृष्णापूरी निवासी इंदुवाला, चौक बाजार निवासी अनिता कुमारी, उनके पति संजय गुप्ता तथा लखीसराय जिले के कजरा निवासी पिंकी देवी अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल रजिस्ट्रेशन को लेकर सुबह 10 बजे सदर अस्पताल पहुंची. एक घंटे तक लाइन में लगकर पर्ची कटाया. जिसके बाद वे लोग चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा जांच लिखा गया. उनलोगों द्वारा जांच भी कराया गया. इस बीच सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार की नजर इन महिलाओं पर पड़ी. जिनके द्वारा मामले की जानकारी लगने के बाद महिलाओं को सही जानकारी दी गयी. साथ ही उन्हें बताया गया कि अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल रजिस्ट्रेशन जेएलएनएमसीएच भागलपुर में हो रहा है. जहां जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि लगभग साढ़े तीन घंटे तक घूमने बावजूद किसी भी स्वास्थ्यकर्मी द्वारा उनलोगों को सही जानकारी नहीं दी गयी. जिसके कारण उनलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें