अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में महिला अधिवक्ताओं ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

कुछ अधिवक्ताओं द्वारा अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में सोमवार को महिला अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:34 PM

मुंगेर. कुछ अधिवक्ताओं द्वारा अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में सोमवार को महिला अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया. विघिज्ञ संघ परिसर में संघ की महासचिव रानी कुमारी के नेतृत्व में महिला अधिवक्ता धरना पर बैठ गयी और विरोध प्रदर्शन किया. धरना पर बैठी महिला अधिवक्ताओं ने अपने हाथों में नारा लिखा तख्तियां व पंपलेट रखे हुए थी. जिसपर महिला अब उत्पीड़न, अपमान एवं अन्याय नही सहेंगे, महिला अपमान पर मांफी मांगे, संघ खाता बिना सहमति के क्यों बंद किये, कारण बताओ एवं निंदनीय अपमानजनक स्लोगन महिला महासचिव को क्यों कहा कारण बताओ लिखा हुआ था. महासचिव ने बताया कि अपमानजनक स्लोगन कुछ अधिवक्ता ने कहा है. उनको यह याद रहे कि महिला अब किसी क्षेत्र में पिछड़ी नहीं है. घर संभालने वाली महिला देश तक संभाल रही है. मुंगेर व्यवहार न्यायालय में भी महिलाएं बेहतरीन कार्य कर रही है. इधर संघ के कोषाध्यक्ष राज कुमार सिंह, बिहार स्टेट बार कौंसिल के सदस्य रामचरित्र प्रसाद यादव, अधिवक्ता ओमप्रकाश पोद्दार ने महिला अधिवक्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की निंदा करते हुए कहा कि गौरवमई विधिज्ञ संघ की प्रतिष्ठा इससे धुमिल हुई है. अधिवक्ताओं को सुझाव दिया कि महिलाओं का सम्मान करें. विरोध प्रदर्शन में महिला अधिवक्ता अनिता सक्सेना, गौरी कुमारी, निशा पुष्प,वर्षो कुमारी, उर्मिला कुमारी, सपना महतो, अंजना कुमारी, अमृता सोनी सहित अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version