डकरा नाला पंप नहर योजना के पहले चरण का कार्य शुरु
डकरा नाला परियोजना के लिए निर्मित नहर को उखाड़ कर नयी योजना के तहत उसके निर्माण के लिए भी काम आरंभ कर दिया गया है.
जमालपुर. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जमालपुर प्रखंड का अति उपयोगी डकरा नाला पंप नहरी योजना पर काम प्रगति पर है पूर्व के डकरा नाला परियोजना के लिए निर्मित नहर को उखाड़ कर नयी योजना के तहत उसके निर्माण के लिए भी काम आरंभ कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार पूर्व के नहर को उखाड़ कर उसे नए सिरे से बनाया जाएगा इसके लिए खोदी गयी नहर में पहले प्लास्टिक का लेयर चढ़ाया जाएगा और उसके ऊपर पीसीसी की ढलाई की जाएगी.
पहले चरण में जमालपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल तक का होगा काम
बताया गया कि दशकों पूर्व जी डकरा नाला परियोजना का कंसेप्ट बनाया गया था उसके अनुसार गंगा के पानी को मोटर से नहर में छोड़ जाना था इसके लिए गंगा किनारे जेटी लगाया जाना था. परंतु नई योजना के तहत गंगा के पानी को पंप से एक बड़े हाज में जमा किया जाएगा. फिर उस पानी को दूसरे मोटर की सहायता से कैनाल तक पहुंचाया जाएगा. नयी डकरा नाला योजना अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाना है. पहले चरण में हेरूदियारा के निकट पंप हाउस बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है इसी के बगल में बड़ा हॉज बनाया जाएगा और इस चरण में नल का पानी जमालपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल के निकट तक पहुंचाया जाएगा जबकि इसी चरण में एक और कैनाल फरदा वितरणी के नाम से बनाया जाएगा जबकि तीसरा कैनाल इंदरुख वितरणी के नाम से तैयार किया जाएगा इन तीन वितरणी की लंबाई अलग-अलग होगी. फरदा वितरणी के द्वारा धरहरा प्रखंड के कुछ इलाकों में सिंचाई की व्यवस्था संभव हो पाएगी.
12 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री ने मुंगेर आगमन के दौरान दिया था निर्देश
पिछले 12 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर के जमालपुर प्रखंड अंतर्गत बांक पंचायत में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद डकरा नाला की स्थिति का आकलन करने हेरुदियारा पहुंचे थे ,जहां उन्होंने अधिकारियों को इस बहुउद्देशीय योजना को दोबारा जीवित करने का निर्देश दिया था. इससे पहले वर्ष 1982 में भी लगभग 72 करोड़ की लागत से डकरा नाला पंप नहर परियोजना आरंभ की गयी थी, जिसकी लागत लगभग 700 करोड़ रुपये पहुंच गयी थी, परंतु बाद में अधिकारियों ने यह कहकर हाथ खड़े कर दिए की यह योजना सफल नहीं हो पाएगी अब जबकि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक पर नई योजना को धरातल पर उतरने का कार्य आरंभ हो गया है तो क्षेत्र के किसानों में एक बार फिर हर्ष व्याप्त हो गया है. नयी योजना के तहत पहले चरण में 43 किलोमीटर तक पानी पहुंचाया जाएगा जबकि इस योजना का विस्तार अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा. और इसके कारण लखीसराय जिले के कुछ क्षेत्र में भी पटवन की व्यवस्था संभव हो पाएगीकहते हैं अधिकारी
डकरा नाला पंप नहर योजना के प्रोजेक्ट इंचार्ज सह सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मनीष भारती ने बताया कि प्रथम चरण में 43 किलोमीटर पानी पहुंचाया जाएगा, जिस पर 134 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस परियोजना से मुंगेर और लखीसराय के 3284 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. पहले चरण के कार्य को वर्ष 2025 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल पंप हाउस का निर्माण कार्य जारी है और कैनाल को प्लास्टिक लेयर के साथ पीसीसी ढलाई से युक्त किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है