10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें श्रमिक

श्रम अधिकार दिवस पर ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

मुंगेर. श्रम अधिकार दिवस पर बुधवार को आइटीआइ कैंपस स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें विभिन्न पंचायतों से आये श्रमिकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं श्रमिकों के अधिकारों के संरक्षण से संबंधित कानूनों की जानकारी दी. वहीं डीएम द्वारा भी सभी योजनाओं के बारे में श्रमिकों को विस्तार से जानकारी दी गयी. डीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए भी कई जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. सभी श्रमिक इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों से कार्यालय में आकर लें और उन सभी योजनाओं का लाभ उठाएं. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी समय समय पर देते रहें. कार्यक्रम में आये जिला स्तरीय विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा श्रमिकों के कल्याण से संबंधित विभिन्न मुद्दों को कार्यक्रम में रखा गया. इसके बाद जिलाधिकारी, उप श्रमायुक्त, सहायक द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा (संशोधन) योजना, 2024 के लाभुकों को चेक वितरण, विमुक्त बाल श्रमिकों को तत्काल सहायता राशि का चेक वितरण, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजना अन्तर्गत चेक वितरण एवं बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, 2008 के लाभुकों को चेक वितरण किया गया. मौके पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी जमालपुर विक्रम कुमार, श्रम अधीक्षक मुंगेर सत्य प्रकाश, उप नगर आयुक्त हेमन्त कुमार, उप श्रमायुक्त मो. आफताब आलम, सहायक श्रमायुक्त गणेश कुमार झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें