13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 नवंबर को होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

केंद्र से बीएमएस के पदाधिकारी आयेंगे सभी कार्यकर्ता को ज़िम्मेदारी दे दी गई है.

मुंगेर : भारतीय मजदूर संघ की बैठक सोमवार को तोपखाना बाजार में हुयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष असद शमशी मौजूद ने की. बैठक मेें जहां प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर चर्चा हुई. वहीं सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 15 या 16 नवंबर को आयोजित करने पर सहमति दी गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुंगेर में जो कार्यसमिति होगी, वह इतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र से बीएमएस के पदाधिकारी आयेंगे सभी कार्यकर्ता को ज़िम्मेदारी दे दी गई है. इससे पहले जिला कार्यसमिति की बैठक 3 नवंबर को होगी. जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी. बैठक में विनोद मंडल, रामप्रवेश यादव, प्रमोद पासवान, मजहर, शहीद, जगरनाथ आदि मौजूद थे.

——————————————————–

एलआईसी अभिकर्ताओं ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

मुंगेर – भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ (लियाफी) के बनैर तले मुख्य कार्यालय में अभिकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन किया. उसकी अध्यक्षता अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने की. शाखा सचिव विकास कुमार ने बताया कि अभिकर्ता संघ द्वारा कमीशन कटौती, क्लॉज बैंक कमीशन, बीमाधन बढ़ोतरी, प्रीमियम वृद्धि, प्रवेश आयु घटाने आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया. जिसमें जमालपुर एवं हवेली खड़गपुर एसओ के अभिकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर शिवदानी प्रसाद यादव, राकेश कुमार, अशोक कुमार साह, शिवनंद कुमार, मोहन कुमार, संजय कुमार, जावेद अख्तर, अविनाश कुमार, किशोर कुमार, शशिशेखर सिंह, उत्तम घोष, विशुनदेव कुमार, सकलदेव कुमार, त्रिपुरारी सिंह, राधे प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें