18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा स्थापित कर हुई अराधना, गणपति बप्पा मोर्या के लगे नारे

गणेश की प्रतिमा स्थापित कर हुई अराधना

गणेश चतुर्थी पर वैदिक विधान के साथ हुई विघ्नहर्ता गणपति की पूजा

हवेली खड़गपुर/ असरगंज

गणेश चतुर्थी पर प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता गणपति गणेश की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई. श्रद्धालुओं ने गणेश के प्रिय भोजन लड्डू को चढ़ाया और प्रसाद के रूप में वितरित किया. वहीं खड़गपुर व असरगंज में खुबसूरत साज-सज्जा एवं आकर्षक पंडाल के बीच स्थापित गणेश की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जहां देर शाम प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भगवान गणेश की पूजा धूमधाम से की गई. विघ्नहर्ता गणपति की वैदिक विधान के साथ पूजा-अर्चना के उपरांत प्रतिमा स्थापित किए गए. नगर के कन्या मध्य विद्यालय के समीप गणपति क्लब द्वारा भव्य पंडाल और आकर्षक सजावट के बीच गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है जो श्रद्धालुओं के लिए कौतुहल का केंद्र बना हुआ है. पंडाल की खूबसूरती, रंगीन रोशनी और फूलों की सज्जा लोगों को अपनी ओर खींच रही है. वहीं नगर के कन्हैया टोला, मारवाड़ी टोला, महादेवपुर के जोड़ी पोखर के समीप भी खूबसूरत सजावट के बीच विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक विधान और परंपरागत पूजन के साथ गणपति की प्रतिमा स्थापना की गई है.

असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, असरगंज नगर पंचायत के सीमावर्ती गांव नारायणपुर में गांव के छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने गणपति गणेश की मूर्ति स्थापित की है. प्रतिमा परिसर को विद्युत बल्बों से सजाया गया है जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पूजा स्थल पर विघ्नहर्ता गणेश का संगीत लगातार गुंजयमान है. जिससे पूरा गांव भक्तिमय हो उठा है. देर शाम तक जलालाबाद असरगंज के श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिमा दर्शन को लगी रही. वहीं प्रतिमा दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

———————————————————–

बॉक्स

————————————————————–

नगर भ्रमण के बाद विघ्नहर्ता गणेश की हुई प्राण प्रतिष्ठा, जागरण में झूमे श्रद्धालु

फोटो संख्या :

फोटो कैप्शन : 24. विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराते.

तारापुर. तारापुर के कमरगामा गांव में गणेश प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिनों से पूजनोत्सव कार्यक्रम का दौर चल रहा था. शनिवार को प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा को कमरगामा स्थित गणेश मंदिर से गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण कराया गया. इस दौरान विघ्नहर्ता गणेश की जय, विघ्न विनाशक भगवान गणेश की जय, प्रथम पूज्य गणेश की जय, माता पार्वती की जय, जय-जय भोलनाथ, ओम नमः शिवाय जैसे महामंत्र से पूरा गांव गुंजायमान होता रहा. प्रतिमा का नगर भ्रमण कराकर वाराणसी, अयोध्या व गुरुधाम से आये विद्वानों द्वारा गणेश प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराया गया. इसके उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया. जबकि रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए समाजसेवी विराट चंद्रा ने बताया कि गांव के युवाओं एवं बुजुर्ग अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिला. गांव के नीतीश कुमार, राकेश कुमार, मुनी लाल शमार, कुंदन शर्मा, सुजीत शर्मा, सोनू कुमार शर्मा, लक्ष्मण कुमार, रंजन कुमार सहित अन्य ने अपनी महती भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें