दंगल में यूपी व बिहार के पहलवानों ने दिखाया दांव-पेंच, विजेता रहे पहलवानों को संरक्षक ने लंगोट व चांदी का मेडल देकर किया सम्मानित

विजेता रहे पहलवानों को संरक्षक ने लंगोट व चांदी का मेडल देकर किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 10:53 PM

प्रतिनिधि, तारापुर. पिछले 72 वर्षाें से प्रखंड क्षेत्र के अफजलनगर खुदिया में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है. रविवार को भी वैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी के मौके पर आयोजित दंगल में पहलवानों ने कुश्ती के दांव-पेंच का प्रदर्शन किया. इस दंगल में नेपाल, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के भी पहलवानों ने अपनी कुश्ती का जलवा बिखेरा. अफजलनगर प्राथमिक विद्यालय राघोपुर खरवा मैदान पर आयोजित दो दिवसीय दंगल में उत्तरप्रदेश के बनारस, अयोध्या, बांका, जमुई, भागलपुर सहित अन्य जिलाें से आये पहलवानों ने कुश्ती का अपना बेहतर दांव-पेंच दिखाया. पहले दिन के प्रतियोगिता में अयोध्या के बजरंगी, खुदिया के सूरज, मिरहट्टी के राकेश ने बेहतरीन दांव-पेंच का इस्तेमाल कर अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर जीत हासिल किया और विजेता बने. वहीं अफजलनगर खुदिया के पहलवानों ने कुश्ती में भाग लिया. अंत में विजेता एवं उपविजेता रहे पहलवानों को अखाड़ा समिति के संरक्षक सह पूर्व मुखिया शशि कुमार सुमन ने लंगोट, चांदी का मेडल व नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने बताया कि सिंघेश्वर पहलवान की याद में पिछले 72 वर्षों से इस प्रकार के अखाड़े के आयोजन होता रहा है. मौके पर राजद नेता मंटू यादव, आयोजक मंडली के सदस्य सखीचन यादव, देवकी यादव, बटोरन यादव, अरविंद कुमार, सिकंदर यादव, सत्येंद्र पहलवान, प्रवीण कुमार, लालमणि यादव सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने दंगल का आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version