सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा ठप, जांच के लिए मरीज परेशान

सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा ठप

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:35 PM

बारिश का पानी टपकने के कारण लगभग 4 लाख का एक्स-रे पैनल डिटेक्टर खराब, जांच प्रभावित फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 31. एक्स-रे के लिए परेशान मरीज. प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर सदर अस्पताल में पिछले दो दिनों से एक्स-रे जांच सेवा पूरी तरह ठप हो चुका है. जिसके कारण इलाज के लिए आने वाले मरीज जांच के लिए परेशान हो रहे हैं. साथ ही अब सरकार के मुफ्त इलाज की सुविधा का दावा करने वाले मुंगेर सदर अस्पताल में मरीजों को बाहर से पैसे खर्च कर अपना एक्स-रे जांच कराना पड़ रहा है. शुक्रवार को भी बारिश के बीच कई मरीज एक्स-रे जांच के लिए परेशान रहे. जिनके लिए बारिश के बीच बाहर जाकर एक्स-रे जांच कराना भी मुश्किल भरा रहा. सदर अस्पताल में पीपीई मोड पर एक्स-रे जांच केंद्र का संचालन पुरुष वार्ड के बगल में बने कमरे में हो रहा है. वहीं शहर में पिछले दो दिनों से हो रहे बारिश के कारण एक्स-रे केंद्र कक्ष के दीवार से बारिश का पानी अंदर आने लगा है. एक्स-रे जांच केंद्र कर्मी रोशन कुमार ने बताया कि जिस जगह पर बारिश का पानी गिरने लगा. वहीं पर एक्स-रे के लिए पैनल डिटेक्टर लगा था. जिसमें पानी जाने के कारण वह खराब हो गया है. उसने बताया कि इस पैनल डिटेक्टर से ही मरीजों का जांच कर उसका फिल्म लिया जाता है. मशीन खराब होने पर इंजीनियर को बुलाया गया था. लेकिन पैनल डिटेक्टर लगभग 4 लाख का आता है और इसे बाहर से मंगाना पड़ता है. जिसे लेकर एजेंसी को जानकारी दे दी गयी है. साथ अस्पताल उपाधीक्षक को भी इसकी सूचना दे दी गयी है. पैनल डिटेक्टर आने के बाद ही जांच शुरू हो पायेगा. जांच सेवा ठप, भटक रहे मरीज गुरुवार से ही एक्स-रे जांच प्रभावित होने के कारण कई मरीज जांच के लिए भटकते रहे. जांच कराने को लेकर माधोपुर निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार, जो घर में गिर जाने के कारण घायल हो गये थे. वे अपने जांच के लिए भटकते रहे. इसके अतिरिक्त बड़ी बाजार निवासी 57 वर्षीय कारो देवी, एनआरसी में भर्ती चार बच्चे 13 माह की एकता कुमारी, 4 साल की मीरा कुमारी, 19 माह की ईशा भारती तथा 24 माह की छोटी कुमारी को उसकी मां अपने बच्चे के एक्स-रे जांच के लिए भटकते रहे. मरीज व उनके परिजनों ने कहा कि सदर अस्पताल मुंगेर का मुख्य सरकारी अस्पताल है. यहां अतिरिक्त रूप से एक्स-रे जांच की व्यवस्था होनी चाहिये, ताकि लोगों को जांच के लिए परेशानी न हो. कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि अस्पताल के सभी भवन काफी पुराने और जर्जर हो चुके हैं. जिसके छत से बारिश का पानी टपकने लगा है. जिसके कारण ही एक्स-रे मशीन खराब हो गया है. इसे लेकर संबंधित एजेंसी को जल्द से जल्द मशीन ठीक कराकर जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version