Munger news : वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ, 189 अंक के साथ पहले दिन येलो हाउस रहा प्रथम

प्रखंड मुख्यालय स्थित संत मैरी इंग्लिश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ गुरुवार को किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:03 PM

संग्रामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित संत मैरी इंग्लिश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ गुरुवार को किया गया. इसका शुभारंभ संग्रामपुर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह, विद्यालय के निदेशक रोशमीन के वर्गीस, प्रिंसिपल जिंस के एलोसियस ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ही हमें जीवन में कठिन बाधाओं का सामना करने का आत्म बल मिलता है. उन्होंने कहा कि संतुलित आहार से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. बच्चों को पढ़ाई खेलकूद के साथ-साथ संतुलित आहार का भी सेवन करना अनिवार्य है. प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को चार ग्रुप में बांटा गया. इसमें रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू हाउस शामिल है. सभी ग्रुप के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. पहले दिन येलो हाउस 189 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहा. वहीं ग्रीन हाउस 180 अंक के साथ दूसरे, रेड हाउस ने 172 के साथ तीसरे और ब्लू हाउस 160 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा. प्रधानाध्यापक ने बताया कि 100 मीटर रेस, जूनियर सीनियर बालक बालिका वर्ग से लेमन रेस के साथ बालक बालिका का 200 मीटर रेस का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ. जबकि फाइनल मुकाबला शुक्रवार को होगा. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य प्रवीण कुमार, व्यवस्थापक बलराम यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version