भक्ति में डूबा योग नगरी, आज खुलेगा मां का पट
भक्ति में डूबा योग नगरी, आज खुलेगा मां का पट
By Prabhat Khabar News Desk |
October 8, 2024 10:19 PM
भक्ति में डूबा योग नगरी, आज खुलेगा मां का पट, अलौकिक रूप का दर्शन करेंगे श्रद्धालु
षष्ठमी पूजा पर खुला बंगाली दुर्गा का पट, पूजा पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मुंगेर शारदीय नवरात्र के छठे दिन मंगलवार को देवी दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गयी. इसके साथ ही बुधवार को सप्तमी पूजा पर देवी दुर्गा का पट खोला जायेगा और पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ मां के अलौकिक दर्शन कर पायेंगे. वैसे मुंगेर में श्री श्री 108 बंगाली दुर्गा माता का पट आज षष्ठी पूजा को ही पूरे विधि विधान के साथ खोल दिया गया और यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
श्रद्धालुओं ने मंगलवार को मां दुर्गा के छठे रूप कात्यायनी की पूजा अर्चना की. मां का यह रूप अत्यंत ही मनोहारी है. विभिन्न पूजा पंडालों के साथ ही मंदिरों व घरों में श्रद्धालु कलश स्थापन कर देवी दुर्गा की आराधना में लगे हैं. सप्तमी की पूजा बुधवार को होगी. उसी दिन सप्तमी विहित पूजन, पत्रिका प्रवेश, प्राण प्रतिष्ठा किये जायेंगे. दुर्गापूजा के मौके पर चारों ओर वातावरण भक्ति से ओतप्रोत हो गया है और पूजा-पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मुंगेर शहर के शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा के साथ ही छोटी दुर्गा, बड़ी काली, छोटी काली, चौक बाजार दुर्गा, पूरबसराय, माधोपुर, मोगल बाजार, 2 नंबर गुमटी, कमेला, लल्लू पोखर, बेकापुर, मुर्गियाचक सहित विभिन्न स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही चाइनीज बल्वों से सड़क को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है.
षष्ठमी पूजा पर खुला बंगाली दुर्गा का पट
नवरात्र का त्योहार पर शहर से लेकर गांव तक हर पूजा पंडाल में डेकोरेशन की चकाचौंध के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा है. उदयन परिषद विजय सिनेमा स्थित सार्वजनीन बंगाली दुर्गोत्सव समिति के तत्वावधान में स्थापित दुर्गा प्रतिमा का पट मंगलवार को खुल गया. पट खुलते ही माता के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच माता की पूजा-आराधना व आरती भी की. वहीं स्थानीय बंगाली समुदाय के श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा गया. पट खुलते ही ढ़ाक बजने लगे जिससे वहां का वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया तथा भक्ति संगीत की धुन पर लोग अलौकिक सुख की अनुभूति करने लगे. बच्चे से लेकर युवा एवं बुजुर्ग तक माता की साधना में लीन दिखें. श्रद्धालुओं ने माता की पूजा-अर्चना की तथा अपने परिवार के सलामती की कामना की़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है