14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव को लेकर 5 अक्तूबर तक विद्यार्थी व शिक्षक भेज सकते हैं अपना आलेख

राष्ट्रीय विचारों के प्रसार को लेकर प्रतिवर्ष 'चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव' का आयोजन किया जाता है.

18 अक्तूबर को दरभंगा में शुरू होनेवाले चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ चयनित आलेख को कुलाधिपति करेंगे सम्मानित, प्रतिनिधि, मुंगेर. राष्ट्रीय विचारों के प्रसार को लेकर प्रतिवर्ष ”चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव” का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष यह महोत्सव बिहार के दरभंगा जिले में 18, 19 और 20 अक्तूबर को होना है. जिसका शुभारंभ कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. वहीं इसमें सर्वश्रेष्ठ चयनित आलेखों को कुलाधिपति सम्मानित करेंगे. इसके लिये स्नातक और पीजी के विद्यार्थी सहित विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के शिक्षक 5 अक्तूबर तक अपना आलेख भेज सकते हैं. इसके लिये विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिये अलग-अलग आलेख के विषय भी निर्धारित हैं. यह जानकारी एमयू के पीआरओ व महोत्सव के मुंगेर विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ प्रियरंजन तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में संपूर्ण भारतवर्ष से अध्येता-विद्वान सम्मिलित होंगे तथा तीन दिवस पर्यंत विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा-परिचर्चा करेंगे. महोत्सव का शुभारंभ 18 अक्तूबर को खुद कुलाधिपति करेंगे. उन्होंने बताया कि चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव के विभिन्न प्रकल्पों में छात्रों, शोधकर्ताओं तथा प्राध्यापकों के लिए आलेख प्रतियोगिता की भी व्यवस्था है. चयनित आलेखों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को कुलाधिपति द्वारा पुरस्कार राशि व प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. स्नातक व पीजी के विद्यार्थियों के लिये ”2047: भविष्य के भारत” की संकल्पना विषय निर्धारित है. जिसमें हिंदी में विद्यार्थी कम से कम दो हजार शब्दों में अपना आलेख लिखेंगे. जबकि शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों के लिये ”भारतीय इतिहास में स्व का पुनर्जागरण” विषय पर हिंदी में कम से कम तीन हजार शब्दों में अपना आलेख लिखेंगे. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शोधार्थी तथा प्राध्यापक अपना आलेख 5 अक्तूबर तक https://www.chandraguptlitfest.com पर भेज सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद भेजे गये आलेख को स्वीकृत नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें