12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौनिहालों को आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं मिला नाश्ता

सेविका द्वारा पिछले पांच माह से टेक होम का राशन भी नहीं दिया जा रहा है

असरगंज. सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों को स्लेट के साथ प्लेट में भोजन की व्यवस्था कर रखी है, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका एवं सहायिका की लापरवाही के कारण नौनिहालों को नाश्ता नसीब नहीं हो रहा है. वहीं सेविका द्वारा पिछले पांच माह से टेक होम का राशन भी नहीं दिया जा रहा है. यह मामला असरगंज प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 की है. असरगंज नगर पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 जो एक किराए के छोटे से कमरे में चल रहा है. शनिवार को जहां बच्चों की उपस्थिति मात्र 15 थी. जबकि सहायिका द्वारा रसोई में खिचड़ी बनाया जा रहा था. लगभग 11 बजे आंगनबाड़ी सेविका शिरोमणि देवी केंद्र पर पहुंची. मीनू के अनुसार नाश्ता में बच्चों को पपीता व मौसमी फल दिया जाना था, लेकिन 12 बजे तक एक भी बच्चों को नाश्ता नहीं दिया गया था. बताया गया कि पिछले पांच माह से आंगनबाड़ी केंद्र पर टेक होम राशन का वितरण नहीं किया गया है. टेक होम राशन के दिन जब केंद्र पर लाभुक पहुंचते हैं तो सेविका द्वारा राशन खत्म होने की बात कहकर वापस लौटा देती है. इधर, प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बद से बदतर है. सीडीपीओ के लगातार निरीक्षण के बाद केंद्र की सेविकाओं से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. इस संबंध में सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें