अस्पताल में युवती का वीडियो बनाते युवक को पकड़ कर पीटा

मुंगेर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया, जब पुलिस द्वारा लाये गये एक अज्ञात शव का वीडियो बनाने के दौरान एक युवती का भी वीडियो बनाने को लेकर एक युवक के साथ परिजन भिड़ गये और उसकी पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 7:06 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया, जब पुलिस द्वारा लाये गये एक अज्ञात शव का वीडियो बनाने के दौरान एक युवती का भी वीडियो बनाने को लेकर एक युवक के साथ परिजन भिड़ गये और उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान सूचना पर पहुंचे अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों व पुलिसकर्मियों द्वारा युवक को पकड़ लिया गया. साथ ही उसे अस्पताल में बने पुलिस पोस्ट में लाया गया. जहां वीडियो डिलिट करने के बाद युवक को छोड़ दिया गया. बताया गया कि शनिवार को एक अज्ञात युवक को घायल अवस्था में कोतवाली पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची. जिसकी अस्पताल में ही मौत हो गयी. इस दौरान वहां फरदा का एक युवक फेसबुक पर अज्ञात की पहचान के लिये वीडियो बनाने लगा. जबकि पास में ही एक युवती को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा इंजेक्शन दिया जा रहा था. ऐसे में युवती के परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा युवक को वीडियो बनाने से मना किया गया, लेकिन युवक वीडियो बनाते रहा. जिसके बाद नाराज परिजन हंगामा करने लगे. जिसकी सूचना पर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों और पुलिस कर्मियों द्वारा युवक को इमरजेंसी वार्ड से बाहर लाया गया. जहां युवक के फोन से सारा वीडियो डिलिट कराया गया. साथ ही दोबारा अस्पताल में वीडियो नहीं बनाने की हिदायत दी गयी. वहीं मामले को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. महिला के इलाज के समय सभी लोगों को संयम बरतना चाहिये. सुरक्षा कर्मियों को इसके लिये विशेष निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version