पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवक से 4.40 लाख की साइबर ठगी
पीड़ित के आवेदन पर साइबर थाने में मामला दर्ज
पीड़ित के आवेदन पर साइबर थाने में मामला दर्ज
मुंगेर.साइबर ठगों ने पहले ह्वाट्सएप पर मैसेज भेज कर सवाल साल्व कराया, फिर प्रॉफिट का पैसा खाते पर भेजा. इसके बाद इंस्ट्राग्राम ग्रुप से जोड़ कर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवक से 4.40 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र प्रशांत कुमार ने साइबर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
तीन दिसंबर को ह्वाट्सएप नंबर पर गूगल इंडिया एक्सचेंज कंपनी के नाम से आया था मैसेज
प्राथमिकी में बताया गया है कि प्रशांत को तीन दिसंबर को उसके ह्वाट्सएप नंबर पर गूगल इंडिया एक्सचेंज कंपनी में पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया. इसमें घर बैठे रोजाना टास्क कंप्लीट करने पर डेली सैलरी देने की बात कही गयी. उसे बताया गया कि उसकी कंपनी से बहुत सारे होटल व रेस्टोरेंट टाइअप हैं. इनको गूगल पर रेटिंग और फीडबैंक देकर आप घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. पहले डेमो के तहत सवाल हल करने पर उसके खाते पर कुछ राशि भेजी गयी. इसके बाद उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ दिया गया. ग्रुप में लगभग 1500 लोग पहले से थे. इसके बाद उसके साथ साइबर ठगी होना शुरू हो गया. साइबर ठगों ने 3 व 4 दिसंबर को धीरे-धीरे उससे कुल 4 लाख 40 हजार 127 रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद उसने साइबर थाने में लिखित शिकायत की.
बोले साइबर थानाध्यक्ष सह ट्रैफिक डीएसपी
साइबर थानाध्यक्ष सह ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने पर पीड़ित का 45 हजार रुपया होल्ड हुआ है. उन्होंने लोगों से खास कर युवाओं से ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब के झांसे में नहीं आने की अपील की व कहा कि पहले पूरी तरह से ऐसे ऑफर की जांच करें, फिर कोई निर्णय ले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है