शराब की डिलिवरी करने से किया मना, तो चाकू से हमला कर युवक को किया घायल
बहन बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट की
प्रतिनिधि, मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के तोपखाना निवासी चंदन कुमार को रविवार की रात कुछ शराब धंधेबाजों ने शराब बेचने से मना करने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जिसे परिजनों ने मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तोपखाना बाजार निवासी गणेश साह के 18 वर्षीय पुत्र घायल चंदन कुमार ने सदर अस्पताल में बताया कि मुहल्ले के ही शराब धंधेबाज उस पर लगातार शराब डिलिवरी करने का दबाव बना रहा था. मैंने हमेशा इंकार करता रहा. क्योंकि इन लोगों ने मेरे बड़े भाई आनंद कुमार को फंसा दिया था. रविवार को भी वह लोग शराब पहुंचाने को कहा, जब मैंने इंकार किया तो उनलोगों ने चाकू से हमला कर दिया. चाकूृ मेरे पीठ पर लगी और मैं घायल हो गया. बहन बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट की. हमलोगों ने पुलिस को भी सूचना दिया, पुलिस आयी और मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कोतवाली थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है