Munger News : युवक की हत्या कर शव बगीचा में फेंका, परिजनों में मचा कोहराम
मृतक का मोबाइल भी गायब, जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम
मुंगेर.
हवेली खड़गपुर अनुमंडल के गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर- 2 पंचायत के जमघट गांव स्थित आम के बगीचे में बुधवार की सुबह तार के पेड़ के नीचे एक युवक का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान जमघट गांव निवासी अशोक शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र किशन कुमार शर्मा के रूप में की गयी. वह किसी के फोन कॉल पर मंगलवार की मध्य रात घर से निकला था. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह जमघट गांव के लोग अपने खेती-बारी को लेकर घर से निकले. इसी दौरान कुछ लोगों की नजर आम बगीचे में तार पेड़ के नीचे एक युवक को पड़ा देखा. वहां जाकर देखा तो वह मृत था. कुछ ही देर में वहां गांव के लोग जमा हो गये. कुछ ही देर में किशन शर्मा की मां भी वहां पहुंची और शव की पहचान किशन शर्मा के रूप में की. किशन की मां मुन्नी देवी ने बताया कि मंगलवार की रात वह पड़ोसी के यहां से बर्थ डे पार्टी मना कर घर लौटा और सो गया. मंगलवार की रात लगभग 12 बजे उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया. इसके बाद वह घर से निकल गया. सुबह उसका शव मिला. उसने बेटे की हत्या करने की बात कही. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ खड़गपुर चंदन कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, टेटियाबंबर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. घटना स्थल को देखने से लगता है कि किसी ने उसकी गर्दन दबा कर हत्या कर शव को यहां घसीट कर यहां लाकर फेंक दिया गया था. शव की गर्दन पर काला निशान था. इसे देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी हत्या की है.घटना के पीछे बताया जा रहा प्रेम-प्रसंग
किशन के पिता अशोक शर्मा मुंबई में और बड़ा भाई दिल्ली में मजदूरी करते हैं. वह मां के साथ घर पर रहता था और स्नातक का छात्र था. युवक की मां हत्या की बात तो कह रही है, लेकिन वह हत्या के कारणों और हत्या में शामिल लोगों के बारे में कुछ नहीं बता पा रही है. घटना के बाद से मां व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.पहुंची एफएसएल की टीम, नहीं मिला मोबाइल
घटना स्थल पर एसडीपीओ खड़गपुर चंदन कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर पुलिस ने घटना स्थल पर किशन का मोबाइल को खोजा. लेकिन मोबाइल नहीं मिला. इधर एसडीपीओ के निर्देश पर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच के लिए कई तरह के साक्ष्य इकट्ठा कर जांच के लिए अपने साथ ले गयी.कहते है एसडीपीओ
एसडीपीओ खड़गपुर चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. मृतक के परिजनों ने अब तक लिखित शिकायत थाने में नहीं की है. लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल टीम की जांच रिपोर्ट आने पर ही विशेष कुछ कहा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है