सोमवार की रात अपराधियों ने दिया हत्याकांड को अंजाम, परिजनों ने दोस्त व पड़ोसी पर लगाया आरोप, चार वर्ष पहले मृतक के पिता की कर दी गयी थी पीट-पीट कर हत्या, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर शहर के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर में सोमवार की देर रात अपराधियों ने 18 वर्षीय युवक तपस्वी कुमार की गोली मार हत्या कर दी. अपराधियों ने उसके सीने में गोली मारी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही वासुदेवपुर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. बताया जाता है कि शेरपुर निवासी स्व. तारकेश्वर मंडल का 18 वर्षीय पुत्र तपस्वी कुमार सोमवार की रात अपने घर के बाहर टहलने के लिए निकला. इसी बीच शेरपुर स्कूल के समीप अपराधियों ने उसे गोली मार दिया. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और खून से लथपथ तपस्वी को उठा कर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां संजू देवी ने पड़ोस के ही तपस्वी के दोस्त पर आरोप लगाया कि उसने रात में नशे की हालत में उसके पुत्र के साथ गाली-गलौज किया था. कुछ देर बाद तपस्वी घर से बाहर निकाला और इसी बीच सूचना मिली कि घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित शेरपुर स्कूल के पास तपस्वी खून से लथपथ पड़ा था.
चार साल पहले पिता की पीट-पीट हुई थी हत्या
चार साल पहले मृतक के पिता तारकेश्वर मंडल की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. परिजनों ने बताया कि पड़ोसी से उसका नाला का विवाद हुआ था. इस कारण हमेशा मारपीट होता था. चार साल पहले भी पड़ोसी से मारपीट हुआ. जिसके बाद पड़ोसी ने लाठी-डंडे से पीठ-पीठ कर हत्या कर दी थी. इसे लेकर आज भी दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
शराब कारोबार व प्रेम विवाह का वीडियो वायरल को लेकर हुआ था विवाद
बताया जाता है कि तारकेश्वर मंडल की मौत के बाद तपस्वी व उसका छोटा भाई नीतीश अपनी मां के साथ रहता रहने लगा. मां संजू देवी व उसका छोटा भाई नीतीश चंडी स्थान के समीप फुटपाथ पर सब्जी का कारोबार करती है. बताया जाता है कि एक साल पहले तपस्वी व उसके दोस्त ने अलग-अलग प्रेम विवाह किया था. जिसका वीडियो एक दूसरे ने वायरल कर दिया. इसे लेकर दोनों दाेस्तों में तनाव चल रहा था. जबकि स्थानीय लोगों की माने तो तपस्वी व उसका दोस्त शराब कारोबार से जुड़ा हुआ था. कारोबार को लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा था. इस कारण हत्याकांड को अंजाम दिया गया. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
कहते हैं एसडीपीओ सदर
सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अब तक परिजनों ने थाना में लिखित सूचना नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है