जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रेलवे कॉलोनी के समीप आपसी विवाद में एक युवक पर दिनदहाड़े गोली चला दी गयी. हालांकि गोली युवक की बांयी बांह को छूते हुए निकल गयी. इससे वह बाल-बाल बच गया. वहीं मामले को लेकर घायल युवक ने रामपुर के एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. घायल दरियापुर पंचमुखी मंदिर के समीप के रहने वाले अनिल कुमार के 20 वर्षीय अंकित कुमार ने बताया कि बुधवार को वह घर से सदर बाजार की ओर जा रहा था. जहां रामपुर निवासी उमंग कुमार का रिश्तेदार आने-जाने वालों को बिना कारण के ही गाली दे रहा था. इसका उसने विरोध किया. इसके बाद वह सदर बाजार खरीदारी करने चला गया. दोपहर लगभग 12:30 बजे वह मार्केट से लौट रहा था, तभी रामपुर रेलवे हेल्थ यूनिट के समीप उमंग ने उसपर गोली चला दी. जो उसकी बांयी बांह को छूकर निकल गयी. इससे वह घायल हो गया. इसके बाद सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गेये वहीं मामले को लेकर जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घायल युवक के आवेदन पर कांड संख्या 255/24 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है