15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर युवक से छिनतई, प्राथमिकी दर्ज

बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगतचौकी में गुरुवार की रात भगतचौकी निवासी ऋषि कुमार से हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया

मुंगेर. बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगतचौकी में गुरुवार की रात भगतचौकी निवासी ऋषि कुमार से हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर अपराधियों ने उसकी पिटाई भी की. जिसका सदर अस्पताल मुंगेर में इलाज चल रहा है. घायल ने बताया कि वह गुरुवार की रात अपने ननिहाल शंभूगंज से घर भगतचौकी लौट रहा था. जब वह उतरा तो भगतचौकी निवासी दीपक पासवान का पुत्र यश कुमार व गोपाल पासवान का पुत्र ने उसे घेर कर हथियार का भय दिखाते हुए उसके गले से सोने का चैन और नगद 37 सौ रुपये छीन लिया और मारपीट किया. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर दो नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. मिनी गन फैक्ट्री मामले का आरोपित गिरफ्तार मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री मामले में फरार चल रहा अभियुक्त मो आजाद को गिरफ्तार कर लिया. जो पिछले तीन माह से फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि 10 मार्च को मिर्जापुर बरदह गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ था. जिसमें मो.आजाद फरार हो गया था. इसके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गुप्त सूचना कि मो. आजाद घर आया हुआ है. जिसे उसके घर से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. वारंटी गिरफ्तार मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने तौफिर पीरपहाड़ से वारंटी संजय यादव को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. सर्प दंश की शिकार तीन लोग पहुंचे अस्पताल मुंगेर. उमस भरी गर्मी के कारण सांप बिलबिलाने लगा है और इसके साथ ही सर्पदंश की घटना भी बढ़ने लगी है. गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार के अपराह्न तक सदर अस्पताल में सर्पदंश के शिकार तीन लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इसमें शहर के दलहट्टा निवासी राहुल कुमार की 25 वर्षीय पत्नी प्रेरणा कुमारी, नौवागढ़ी निवासी बंटी पासवान की 28 वर्षीय पत्नी कंचन देवी तथा सफियासराय निवासी राम प्रसाद साह का 12 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार शामिल है. तीनों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें