जमालपुर. सफियासराय थाना पुलिस ने गौरीपुर गांव में शनिवार को छापेमारी कर एक युवक को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया. जो गांव में हथियार लहरा कर लोगों में दहशत पैदा करने का काम कर रहा था. यह जानकारी थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने दी. बताया गया कि शनिवार की पूर्वाह्न एक युवक गांव में देशी कट्टा लेकर खुलेआम घूम रहा था. जिधर भी लोगों को देखता वह कट्टा तान देता था. जिसके कारण लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. किसी ने इसकी सूचना सफिसाराय थाना को दी. सूचना मिलते ही सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार दलबल के साथ गौरीपुर गांव पहुंचा. पुलिस को देखकर हाथ में हथियार लिये युवक भागने लगा. पुलिस ने एहतियात बरते हुए उसे खदेड़ कर पकड़ा. पुलिस को भी भय था कि युवक के हाथ में लोडेड पिस्तौल तो नहीं है. हालांकि जब पुलिस ने कट्टे को जब्त किया और उसे खोला तो उसमें कारतूस नहीं था. थानाध्यक्ष ने बताया कि कट्टा के साथ गिरफ्तार युवक गौरीपुर गांव निवासी सुग्गा पंडित का पुत्र विकास पंडित है. जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने खुद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है