हवेली खड़गपुर. बिहार में शराबबंदी के बाद युवा तरह-तरह के नशीले पदार्थ के सेवन के आदी हो गये हैं. कोई स्मैक का सेवन कर रहा है तो कोई ब्राउन शुगर व चरस का. इसकी लगातार आपूर्ति भी हो रही है. इसी मामले में खड़गपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को ब्राउन शुगर व चरस के साथ गिरफ्तार किया है. खड़गपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ब्लॉक कॉलोनी स्थित अनुमंडल अधिकारी के आवास के पीछे नदी किनारे बने शिव मंदिर में ड्रग्स की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसी सूचना पर एक स्पेशल टीम गठित कर शिव मंदिर की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी, तो एक युवक अपने हाथ में एक काला पॉलिथीन लेकर बैठा हुआ मिला. पुलिस को आते देख युवक भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन जवानों ने उसे पकड़ लिया. पकड़ा गया युवक संजीत कुमार उर्फ हड्डी नगर परिषद क्षेत्र के गांधी पुल स्थित कलाली गली निवासी रमेश साह का पुत्र है. उसके पास से 8.80 ग्राम ब्राउन शुगर तथा 23.90 ग्राम चरस की बरामदगी हुई. बताया गया कि संजीत कुमार को ड्रग्स डिलीवरी करने के लिए दिया गया था. पुलिस गिरफ्तार संजीत से पूछताछ कर रही है. जानकारी यह भी मिली है कि संजीत कुमार ड्राइवर का काम करता है. मालूम हो कि खड़गपुर में बड़ी तेजी से ड्रग्स का कारोबार फैल रहा है. नशे के आदि युवा इसके लिए छोटी-मोटी चोरी भी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है