आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा युवक पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार
क्यूआरटी टीम रात लगभग 11 बजे पंडित दीन दयाल चौक पर रोको-टोको अभियान शुरू किया
मुंगेर
कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार की रात पंडित दीन दयाल चौक के पास एक मोटर साइकिल सवार अपराधी को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पकड़ा गया युवक वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी नरेश पासवान का पुत्र छोटू कुमार है.कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली कि एक युवक पूरबसराय से शहर की ओर मोटर साइकिल से आ रहा है. जिसके कमर में लोडेड पिस्तौल है. जबकि उसके पास कारतूस भी है. वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा है. जिसके बाद थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम रात लगभग 11 बजे पंडित दीन दयाल चौक पर रोको-टोको अभियान शुरू किया. इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार युवक के कमर से लोडेड देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वह वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी नरेश पासवान का पुत्र छोटू कुमार है. पुलिस ने उसकी मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके ग्रूप के अन्य सदस्य बाजार में पार्टी मना रहे है. वह भी पार्टी में जा रहा है. पुलिस ने सोमवार की रात में ही उसकी निशानदेही पर छापेमारी की. लेकिन सभी पुलिस की भनक मिलते ही वहां से पहले ही फरार हो गया था.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है