प्रतिनिधि, मुंगेर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के गौरवडीह चौक पर पुलिस ने शनिवार को एक युवक को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. जिसके पास से तीन अतिरिक्त जिंदा कारतूस मिला. गिरफ्तार युवक लगमा गांव का रहने वाला दिलखुश कुमार है. जिसके खिलाफ थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जाता है कि टेटियाबंबर थाना पुलिस को सूचना मिली कि गौरवडीह चौक पर एक बाइक सवार युवक बाइक से चक्कर लगा रहा है. इसके बाद थानाध्यक्ष मुकेश केहरी के नेतृत्व में वहां पुलिस टीम पहुंची. पुलिस वाहन को देख कर युवक भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक लोडेड कट्टा व तीन अतिरिक्त जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और बाइक को जब्त कर थाना लाया. पूछताछ में पता चला कि वह लगमा गांव निवासी रामजी मंडल का पुत्र दिलखुश कुमार है. खड़गपुर डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि टेटियाबंबर थाना पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक युवक को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके खिलाफ टेटियाबंबर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है