संग्रामपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर नहर के समीप रविवार की देर शाम एक युवक शराब पीकर देसी कट्टा लहरा रहा था. पुलिस ने युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया और उसे सोमवार की सुबह न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के पृथ्वीचक गांव निवासी बाली यादव का पुत्र गोपाल कुमार बताया जाता है. वहीं थानाध्यक्ष रुबिकांत कच्छप ने बताया कि देर शाम गोविंदपुर नहर के समीप कुछ लोगों को शराब पीकर शोर शराबा व देसी कट्टा लहराने की सूचना मिली. इसी सूचना पर एसआई सत्यम कुमार दलबल के साथ नहर पर पहुंचे और कट्टा लहरा रहे युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. पिकअप के टक्कर से स्कॉर्पियो पर सवार कांवरिया चोटिल संग्रामपुर. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में जमुआ मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर देवघर पूजा करने जा रहे कांवरिया से भरी स्कॉर्पियो में एक पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो में बैठे यात्रियों को हल्की चोंटें आयी और स्कॉर्पियो का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. गणीमत रही कि स्कॉर्पियो चालक ने किसी तरह वाहन को संभाल लिया. अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तारापुर की ओर से आ रहे पिकअप ने स्कॉर्पियो को ओवरटेक करने के क्रम में पीछे से धक्का मार दिया. तब स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो से जख्मी कांवरियों को निकाला और इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले चालक पिकअप वाहन लेकर फरार हो गया. स्कॉर्पियो से बाबा धाम जा रहे सभी कांवरिया पीरपैंती के थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है