मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण शिविर में नाम जुड़वाने पहुंचे युवा

सभी मतदान केंद्रों पर शिविर आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:43 PM

हवेली खड़गपुर. मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत शनिवार को खड़गपुर के सभी मतदान केंद्रों पर शिविर लगाकर विशेष अभियान चलाया गया. शिविर में नाम जोड़ने के लिए फार्म-6, नाम हटाने के लिए फार्म-7 और नाम में सुधार के लिए फार्म-8 का आवेदन लिया गया. जबकि कटऑफ डेट 1 जनवरी 2025 है. 18 वर्ष से ऊपर के मतदाता का नाम जोड़ने का काम जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के 90 बूथों पर किया गया. बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा शिविर लगाया गया. विशेष शिविर में वैसे लोग जिनका 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरा हो चुका है. उन्होंने अपना आयु प्रमाण दिखाते हुए फॉर्म भर कर शिविर में आवेदन जमा किया. उन्होंने बताया कि 18 से 19 साल के लोगों का नाम जोड़ना है. विशेषकर अधिक से अधिक संख्या में महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में शनिवारी को 18 से 19 वर्ष के आयु वाले 25 तथा 19 से अधिक उम्र वाले 121 लोग नाम जुड़वाने के लिए पहुंचे. फॉर्म-6 के लिए 146, फॉर्म-7 के लिए 64 तथा फॉर्म-8 के लिए 24 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं मतदाताओं सूची का विशेष पुनरीक्षण 24 नवंबर को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version