17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के सामने पहले युवक को पीटा, फिर सिर में मार दी गोली

जमालपुर : बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की देर रात नयारामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोर्चा गांव निवासी 28 वर्षीया राकेश कुमार उर्फ रॉकी की पहले जमकर पिटाई की और उसके बाद उसे गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी.

जमालपुर : बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की देर रात नयारामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोर्चा गांव निवासी 28 वर्षीया राकेश कुमार उर्फ रॉकी की पहले जमकर पिटाई की और उसके बाद उसे गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के वक्त युवक अपनी मां का इलाज कराकर मां के साथ वापस घर लौट रहा था.

बताया जाता है कि रामनगर मोर्चा निवासी रेलकर्मी तुलसी तांती का पुत्र राकेश कुमार उर्फ रॉकी तांती बुधवार की देर रात अपनी मां का इलाज करवा कर वापस घर लौट रहा था. मध्य विद्यालय रामनगर मोर्चा के पास पहुंचने पर अपराधियों ने उसे रोका और उसकी मां को आगे बढ़ने को बोला. इसी बीच अपराधियों ने राकेश की जमकर पिटाई की. जब उसने भागने का प्रयास किया, तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से राकेश स्कूल के ठीक सामने बीच सड़क पर गिर पड़ा और अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गये.

गोली चलने की आवाज और मां के चिल्लाने पर परिजन सहित आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भागलपुर भेजा गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक आरओ प्लांट लगाकर पानी का व्यवसाय करता था. बताया जाता है कि भागलपुर में ही बरारी थाना पुलिस ने घायल युवक का फर्द बयान लिया. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि नयारामनगर थाना पुलिस मृत युवक का फर्द बयान लाने के लिए भागलपुर गयी.

मां ने कहा चार युवकों ने मिल कर दिया घटना को अंजाम : मृतक की मां सुमित्रा देवी ने बताया कि 7 महीना पहले गांव के ही दिनेश तांती के पुत्र चंडी तांती से उसके मृतक पुत्र राकेश का किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था. चंडी तांती ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया है. इसमें चंडी का भाई कुंदन तांती तथा परशुराम तांती का पुत्र आकाश तांती और गोरखा तांती शामिल है. उन्होंने बताया कि 8 से 10 राउंड गोलियां चलायी गयी थी, जिसमें उसके पुत्र को गोली लगी और उसकी मौत हुई है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल :राकेश की हत्या से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक का वृद्ध पिता तुलसी तांती और बीमार मां सुमित्रा देवी यह कहते हुए दहाड़ मार कर रो रहे थे, कि हमरा स पहले चैल गल्हो हो बेटा. गांव के दर्जनों लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे, परंतु सबसे बुरा हाल मृतक की पत्नी 24 वर्षीया निधि कुमारी का था. वह लगातार रोते जा रही थी. परिजनों ने बताया कि राकेश की शादी मात्र ढाई वर्ष पहले हुई थी और उसे 1 वर्ष का एक पुत्र प्रिंस कुमार है. प्रिंस को यह पता ही नहीं था कि उसके सिर से उसके पिता का साया उठ चुका है. वह लगातार अपने दादा-दादी और मां को रोते देख रहा था.

कहते हैं थानाध्यक्ष : नया रामनगर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान भागलपुर में राकेश कुमार उर्फ रॉकी की मौत हुई है. अभी तक उसके परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं सौंपा गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा 315 की, एक मिस्ड फायर गोली तथा दो बुलेट का अगला भाग बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें