गेहूं का बोझा नहीं ढोने पर युवक की पिटाई, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
प्रतिनिधि, तारापुर. खेत से गेहूं का बोझा नहीं ढोने की बात पर एक युवक की पिटाई कर दी गयी. इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मामले में अफजलनगर के गुलेल यादव ने तारापुर थाना में आवेदन देकर आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुलेल यादव ने कहा है कि मंगलवार की दोपहर मेरा बेटा दिलखुश कुमार भैंस चराने गया था. जहां नीलम यादव सहित आधे दर्जन लोगों ने उसे बोझा ढोने के लिए कहा. मना करने पर उनलोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. वहीं दूसरे पक्ष से नीलम यादव ने भी गुलेल यादव सहित 5 लोगों पर खेत के फसल को जानवर द्वारा नुकसान कराने एवं मना करने पर लाठी-डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.