Munger news : हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत
जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी केशवपुर स्थित मसोमात तालाब के निकट गुरुवार की सुबह हुआ हादसा
जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी केशवपुर स्थित मसोमात तालाब के निकट गुरुवार की सुबह हाई टेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. बताया गया कि मसोमात तालाब समीप निवासी संजय पंडित का पुत्र सोनू पंडित मजदूरी का काम करता था. गुरुवार को भी वह मकान बनाने के क्रम में नई दीवार को पानी दे रहा था. जहां पास लगे 33 केवि के बिजली की तार के चपेट में आने से वह दूर जा गिरा. जिसे लोगों द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर सोनू की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया सोनू दो भाइयों में बड़ा था. उसकी शादी लगभग तीन वर्ष पहले हुई थी. उसे डेढ़ वर्ष का एक पुत्र है. इधर घटना की सूचना पर पहुंची जमालपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है