धरहरा. जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित धरहरा रेलवे स्टेशन के महरना गुमटी समपार फाटक के समीप शनिवार को ट्रेन से गिरकर एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी पहचान औड़ाबगीचा गांव निवासी स्व. विनोद साव का 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार अमित कुमार अपने चाचा विकास कुमार के साथ धरहरा रेलवे स्टेशन से विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए आया हुआ था. लेकिन ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण वह पायदान में लटक गया. जब ट्रेन स्पीड पकड़ी तो महरना गुमटी समपार फाटक के समीप किसी तरह अमित का हाथ पायदान से छूट गया और वह ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तब स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस को बुलाकर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरहरा लाया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि मृतक के घर 12 फरवरी को चचेरी बहन की शादी होने वाली थी. इस घटना के बाद मृतक के घर शादी का उत्सव मातम में बदल गया. मृतक की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी. वह तीन भाईयो में सबसे छोटा था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इधर घटना की सूचना पर धरहरा थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है