बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मुंगेर में आयी बाढ़ जान पर आफत बन गयी है. बाढ़ के पानी में डूबने से हो रही मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 7:44 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर में आयी बाढ़ जान पर आफत बन गयी है. बाढ़ के पानी में डूबने से हो रही मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार की सुबह भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव निवासी मो शहनबाज का 20 वर्षीय पुत्र मो अरमान की मौत बहियार में फैले बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मो अरमान बुधवार की सुबह घर से आधा किलोमीटर दूर बाढ़ के पानी से घिरे बहियार में घूमने गया. इसी दौरान बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूब गया. आसपास के लोगों ने अरमान को डूबते देखा तो उसे बचाने पहुंचे. कुछ देर बाद मो. अरमान को गड्ढे से निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक प्लंबर का काम करता था. जिसकी कमाई से घर चलता था. क्योंकि पिता की मजदूरी से घर का खर्चा पूरा नहीं हो पाता था. मृतक चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था. पिता शहनवाज, मां शकीला खातून सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version