प्रतिनिधि, बरियारपुर. करहरिया दक्षिणी पंचायत के तांती टोला गांव में शनिवार को छत पर कपड़ा सुखाने गये 25 वर्षीय युवक राजेश तांती की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. सूचना पर पहुंची बरियारपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि तांती टोला गांव निवासी अनिरूद्ध तांती के घर से सटकर नंगा विद्युत तार गया है. राजेश तांती शनिवार को स्नान करने के बाद भींगा हुआ कपड़ा सूखने देने के लिए छत पर गया. जब वह कपड़ा पसार रहा था तभी घर से सटे नंगा विद्युत तार की चपेट में आ गया. करेंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जब छत पर से गिरने की आवाज आयी तो परिजन छत पर गये. उसे बेहोशी की अवस्था में परिजन उठा कर चिकित्सक के पास ले गये. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि मृतक घर का कमाऊ सदस्य था. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मौत के बाद पिता अनिरुद्ध तांती, मां प्रभा देवी, पत्नी शबनम कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था. तीन साल की मासूम बेटी रानी कुमारी भी परिजनों को रोते देख वह भी रोने लगी. परिजनों ने बताया कि वर्षों से उक्त गली में विद्युत का तार नंगा व जर्जर अवस्था में गुजरा हुआ है. जिससे राजेश की मौत हुई,
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है