संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत
नया रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ला निवासी राजकुमार पासवान के 32 वर्षीय एक युवक अभिषेक राज उर्फ टिंकू कुमार पासवान की रविवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.
जमालपुर. नया रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ला निवासी राजकुमार पासवान के 32 वर्षीय एक युवक अभिषेक राज उर्फ टिंकू कुमार पासवान की रविवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जिसे लेकर परिजनों ने उसकी मौत जहरीली शराब पीने से होने की बात कही. हालांंकि, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के भाई पवन कुमार ने बताया कि अभिषेक राज उर्फ टिंकू कुमार पासवान मजदूरी करता था. शनिवार की रात करीब 8 बजे वह शराब पीकर घर आया और तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहते हुए उल्टी करने लगा. वहीं सुबह भी लगातार उल्टी होने के कारण उसे बड़ी आशिकपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
चार भाइयों में से तीन की बिहार पुलिस में है नौकरी
अभिषेक राज उर्फ टिंकू कुमार पासवान की मौत से उसके परिवार में मातम छाया हुआ है. परिजनों ने बताया कि मृतक चार भाई था. जिसमें से तीन की नौकरी बिहार पुलिस में हैं. उसका दो भाई बीएसएपी-9 में सर्विस करता है. जिनमें से एक भाई बांका जिला के बेलहर थाना में पदस्थापित है. जबकि सबसे छोटा भाई विद्यार्थी है. उसकी एक बहन भी है. जिसकी शादी हो चुकी है. परिजनों ने बताया कि क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होती है. यह मामला जहरीली शराब से जुड़ा हुआ है. क्योंकि मृतक शनिवार की रात जब घर आया था तब उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी.
कहते हैं एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि नया रामनगर थाना क्षेत्र के युवक की मौत को लेकर अफवाह है, क्योंकि चिकित्सकों के अनुसार दवाई के रिएक्शन से उसकी मौत हुई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है