13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय परिसर में हथियार व धारदार खुखरी लेकर प्रवेश कर रहा युवक धराया

गेट पर सुरक्षा ड्यूटी में बीसेप के जवान तैनात थे. सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि तीन युवक गेट के आस-पास कुछ देर से इधर-उधर टहल रहा है.

– पुलिस को चकमा देकर दो युवक फरार, किसी कैदी की हत्या करने की थी साजिश

– न्यायालय में उपस्थापन के लिए जेल से लाये गये थे कई कुख्यात अपराधी

मुंगेर

मुंगेर व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को हथियार लेकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे एक युवक को गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जहां पकड़ लिया, वहीं दो अन्य युवक भागने में सफल रहा. पकड़ा गया युवक के बैग से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, एक धारदार खुखरी व एक स्टीक गुप्ती बरामद किया. पकड़ा गया युवक वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार का पुत्र अर्पित राज है.

बताया जाता है कि मंगलवार को अपहराह्न 12:20 बजे न्यायालय के दक्षिणी मुख्य गेट पर अधिवक्ता, मुवक्किल की भीड़ अंदर-बाहर कर रहे थे. जबकि गेट पर सुरक्षा ड्यूटी में बीसेप के जवान तैनात थे. सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि तीन युवक गेट के आस-पास कुछ देर से इधर-उधर टहल रहा है. जिसमें एक युवक जिसके पीट पर पिट्टू बैग था वह अंदर प्रवेश करने लगा. जबकि दो युवक बाहर ही खड़ा रह गया. युवकों के गतिविधियों पर सुरक्षाकर्मी को शंका हुआ तो उसने अंदर घूस रहे युवक को रोका. पुलिस के रोकते ही वह भागने लगा. जिसे सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ा. जब उसके पिट्टू बैग की तालाशी ली तो उससे एक देशी पिस्तौल, एक धारदार खुखरी बरामद हुआ. जबकि उसके कमर से एक काले रंग की धारदार स्टीक गुप्ती जब्त किया गया. जिसके बाद वहां पर अधिवक्ता व मुवक्किलों तथा राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची तो सुरक्षाकर्मियों ने बरामद हथियार व सामान तथा पकड़े गये युवक को सौंप दिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी शैलेंद्र कुमार का पुत्र अर्पित राज है. पुलिस युवक से गहन पुछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि तीनों युवक जेल से उपस्थापन पर आये किसी कैदी की हत्या करने के नीयत से अंदर पिस्तौल व धारदार हथियार लेकर जा रहा था. वैसे कोतवाली थाना पुलिस गिरफ्तार युवक से लगातार पूछताछ कर रही है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कोर्ट सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक युवक को पिस्तौल, धारदार हथियार के साथ पकड़ा है. जबकि दो अन्य फरार हो गया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है. इसे लेकर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें