ऑटो की टक्कर से युवक घायल
धरहरा थाना क्षेत्र के पंचरूखी मोड़ समीप बुधवार को ऑटो की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के पंचरूखी मोड़ समीप बुधवार को ऑटो की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उसे मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया गया कि ईटवा निवासी रामप्रवेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ रॉकी बुधवार को सड़क पर जा रहा था. इसी बीच धरहरा से दशरथपुर की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. जिससे रॉकी का सिर फट गया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है