ट्रक से दबकर मजदूर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रक से दबकर मजदूर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:08 PM

असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के विक्रमपुर दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक से दबकर एक 18 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि विक्रमपुर दुर्गा मंदिर के समीप खाद उतारने के लिए ट्रक को पीछे किया जा रहा था. इसी दौरान ट्रक जैसे ही पीछे हुआ कि ट्रक एक मकान के छज्जा से टकरा गया. जिससे ट्रक पर सवार स्व. अशोक चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार दब गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम में ही शाहकुंड के समीप अमरजीत की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पर असरगंज थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर अमरजीत की मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई. बताया गया कि मृतक दो भाई है. उसके पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. मृतक मजदूरी कर अपनी मां का भरण पोषण करता था. इधर प्रभारी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक से दबकर युवक की मौत मामले में परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version