घर से खींच कर युवक की गोली मार कर हत्या, रिश्तेदार पर हत्या का आरोप
दोनों भाईयों ने सुदामा चौधरी के साथ मारपीट किया और धक्का देकर घर से भगा दिया
मृतक के भाई ने गांव के ही दूर के रिश्तेदार सुदामा चौधरी और उसके बेटों पर लगाया हत्या का आरोप
मुंगेरमुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय तेरासी पीर पहाड़ गांव में सोमवार की अहले सुबह आपसी विवाद में घर से खींच कर 35 वर्षीय राजा राम चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. परिजनों ने गांव के दूर के रिश्तेदार सुदामा चौधरी और उसके बेटों पर गोली मार हत्या करने का आरोप लगाया है. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह राजाराम चौधरी, उसका बड़ा भाई देवेंद्र चौधरी अपने घर पर था. सुबह लगभग 5 बजे उसके दूर के रिश्तेदार सुदामा चौधरी पहुंचा और दोनों को समझाया कि मां के साथ अच्छा व्यवहार करें और उसे खाना-पीना दे. इसी बात को लेकर सुदामा चौधरी का दोनों भाईयों से विवाद हो गया. इसी दौरान दोनों भाईयों ने सुदामा चौधरी के साथ मारपीट किया और धक्का देकर घर से भगा दिया. जिसकी सूचना सुदामा चौधरी के बेटों को लगी तो वह आग बबुला हो गया. उसके सभी बेटे राजाराम चौधरी के घर पहुंचा और देवेंद्र चौधरी पर फायरिंग कर दी. वह जान बचा कर भाग गया. तभी सभी ने मिलकर राजाराम चौधरी को घर से खींच कर निकाला और उसे गोली मार दी. जिसके बाद सभी वहां से भाग गये. परिजन गंभीर स्थिति में राजाराम को उठा कर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया. जहां इलाज के दौरान उसकी कुछ ही देर में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे ले लिया.
मृतक की मां ने आरोपी से किया था बेटों की शिकायत
बताया जाता है कि मृतक की 80 वर्षीय मां अरूला देवी ने गांव के ही दूर के रिश्तेदार सुदामा चौधरी से शिकायत किया कि उसका बेटा उसकी देखभाल नहीं करता है. खाना-पीना भी नहीं देता है. हमेशा प्रताड़ित करता है. जिस पर सुदामा चौधरी रविवार की शाम में उसके घर पहुंच कर दोनों भाईयों को समझा कि तुमलोग मां का ख्याल रखों. जिसको लेकर दोनों भाईयों ने सुदामा चौधरी से विवाद कर लिया. रात हो जाने के कारण मामला शांत हो गया. लेकिन सुदामा चौधरी सोमवार की सुबह फिर उसके घर पर समझाने पहुंच गया. मृतक के भाई देवेंद्र चौधरी ने बताया कि वह दोनों भाईयों ने सुदामा चौधरी से कहा कि यह मेरा घर है और यह मेरे घर का मामला है. आप बीच में क्यों पड़ रहे है. सुबह में सभी लोग लाठी-डंडा व हथियार लेकर पहुंच गये और गोलीबारी करने लगा. हम तो बच गये, लेकिन उनलोगों ने मेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बाद मृतक के सभी घर वाले उसे लेकर सदर अस्पताल आये थे. जब चिकित्सक ने मृत घोषित किया तो सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ गया. जिसका रो-रो कर बुरा हाल था.
कहते है एसडीपीओ
एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि तेरासी पीर पहाड़ गांव में आपसी विवाद में गोली चली. गोली लगने से राजाराम चौधरी की मौत हो गयी. गोलीबारी करने वालों में रविन चौधरी, सीटू चौधरी व अन्य शामिल है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है