Loading election data...

जुलूस में झांकी के बीच नौजवानों ने दिखाये करतब

पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की रात को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया जुलूस निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 10:42 PM

हवेली खड़गपुर. पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की रात को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया जुलूस निकाला. ढोल-ताशों पर मातमी धुन के साथ प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की रात नौ बजे सतरंगी ताजिया के साथ आकर्षक जुलूस निकाला गया. पुरानी चौक पर रौशन नगर, शेख टोला, मंसूर नगर, हयात नगर सहित विभिन्न मोहल्ले के ताजिया जुलूस का रुहानी मिलन हुआ और यहां से सभी ताजिया मुख्य बाजार होते हुए पुन: अपने मुकाम की ओर रवाना हुए.

मंसूर नगर का इंडिया गेट, हयात नगर का आकाश मिसाइल एवं शेख टोला का चार मीनार की खूबसूरत झांकी को लोगों ने खूब सराहा. रंग बिरंगी रौशनी के बीच आकर्षक झांकी के साथ निकली ताजिया जुलूस लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बना रहा. वहीं अखाड़ा में नौजवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. इमामबाड़ा व शहर के मुस्लिम इलाकों में देर रात तक अकीदतमंदों का हुजूम दिखाई दिया. इधर, बुधवार की सुबह रौशन नगर और मोमिन टोला अखाड़ा में हुए मारपीट और मुख्य बाजार में पथराव की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा और उपद्रव नहीं हो, इसे लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की थी. विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. एसडीओ राजीव कुमार रौशन, एसडीपीओ चंदन कुमार, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, राकेश चंद्र सिन्हा, शंभू केशरी, अमित कुमार रातभर सक्रिय रहे. जब तक मुहर्रम का जुलूस वापस नहीं लौट गया. जुलूस का निर्धारित समय 9 बजे तय था. लेकिन 11 बजे झांकी के साथ अखाड़ा समितियों द्वारा जुलूस निकाला गया. इस दौरान रात्रि 10 बजे से बिजली गुल रही और गुरुवार की अहले सुबह 4.30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई.

युवाओं ने तिरंगा लेकर निकाला ताजिया जुलूस

असरगंज. मुस्लिम बाहुल्य गांव में बुधवार की देर रात पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मुहर्रम का ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. क्षेत्र के मदारपुर, आशा जोरारी, खरवा एवं भतेड़ी गांव के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने समीप के कब्रिस्तान में पहलाम किया. जबकि बिशनपुर गांव से गाजा-बाजा एवं लाइटिंग के साथ निकाली गई ताजिया जुलूस नया बदरखा स्थित करबला मैदान में पहुंचकर पहलाम किया. वहीं बिक्रमपुर, जलालाबाद, चरसा गोदाम एवं मासूमगंज से देर शाम ताजिया जुलूस निकाला गया. जुलूस मुख्य बाजार असरगंज, कलाली मोड़, विक्रमपुर, रहमतपुर बासा होते हुए लदौआ मोड़ पहुंचा. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. विक्रमपुर एवं मासूमगंज की ताजिया ने सभी का मन मोह लिया और लोग ताजिया के सामने सेल्फी लेने में मसगूल रहे. वहीं जुलूस में शामिल युवाओं ने जगह-जगह करतब दिखाए तो कुछ युवक तिरंगा लेकर चल रहे थे. विक्रमपुर के समाजसेवी मो. जिलानी द्वारा शरबत एवं ठंडा पानी की व्यवस्था की गई थी.

मारपीट तथा पथराव मामले में 18 नामजद व 250 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

हवेली खड़गपुर. मंगलवार को मोहर्रम पर निकाले गये जुलूस के दौरान नगर क्षेत्र के पुरानी चौक के समीप स्थित इमामबाड़ा के सामने अखाड़ा को आगे-पीछे करने के दौरान मोमीन टोला और रोशन नगर के अखाड़ा के नौजवानों ने मारपीट एवं पथराव की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि जुलूस के दौरान मारपीट, पथराव एवं उपद्रव की प्रशासनिक स्तर पर वीडियोग्राफी कराई गई. जिसके आधार पर दानों अखाड़ा समिति से 18 नामजद तथा ढाई सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज को बारीकी से जांच किया जा रहा है और जुलूस के दौरान उपद्रव मचाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version