Munger News: मुंगेर के मुफस्सिल थाना पुलिस ने श्रीकृष्ण सेतु चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया, जो मुंगेर से हथियार खरीद कर खगड़िया जा रहे थे. पुलिस ने दो मोबाइल व मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंगेर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग हथियार लेकर खगड़िया की ओर जा रहा है. जिसके बाद मुफस्सिल थाना की टीम ने श्रीकृष्ण सेतु चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान एक मोटर साइकिल सवार को रोका गया. जब तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से एक-एक पिस्टल बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार युवक खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के तिरगढ़ा निवासी उत्तम शाह का पुत्र आदित्य राज उर्फ सोनू कुमार एवं खगड़िया जिला के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार निवासी शंकर यादव का पुत्र गौरव कुमार उर्फ खुरखुरी कुमार है.
25 हजार में खरीदी एक पिस्टल
प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक हथियार डिलिवरी करने वाला का नाम नहीं बता सका. लेकिन उसने बताया कि एप्रोच पथ बांक मोड़ के समीप बगीचा में उसे हथियारों की डिलिवरी की गयी थी. 25-25 हजार में पिस्टल को उसने खरीदा था. इस मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
पति-पत्नी मिलकर अपने घर में ही तैयार कर रहे थे हथियार
इधर, गंगटा थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात माल पौकड़ी गांव में बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल के घर में छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. जहां बबलू और उसकी पत्नी को पुलिस ने रंगे हाथ हथियार बनाते गिरफ्तार किया. जबकि वहां से सात देशी कट्टा सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया. पुलिस ने उसके घर से एक सूमो विक्टा व बाइक भी बरामद किया. जिसका उपयोग वह हथियार तस्करी के लिए करता था.
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माल पौकड़ी गांव निवासी बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल अपने घर में मिनी गन संचालित करता है. जो लगातार पिस्तौल तैयार कर अपराधियों व बदमाशों को बेच रहा है. पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात 8:30 बजे माल पौकड़ी गांव में बबलू मंडल के घर छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया.
घर से ये सामान बरामद
जहां से 7 कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा, 2 लेथ मशीन, 17 अर्धनिर्मित बैरल, 1 ड्रील मशीन सहित हथियार बनाने का ढेर सारा उपकरण जब्त किया. जबकि बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल व उसकी पत्नी फुलवा देवी को गिफ्तार किया. छापेमारी दल में एसडीपीओ खड़गपुर चंदन कुमार, गंगटा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार, डीआईयू की टीम, क्यूआरटी खड़गपुर की टीम शामिल थी.
इसे भी पढ़ें: अमृत लाल मीणा बने बिहार के नए मुख्य सचिव, सीएम से की मुलाकात
हथियार ढुलाई के लिए रखा था सूमो विक्टा व बाइक
एसपी ने बताया कि पुलिस ने हथियार तस्कर के घर से एक अपाची मोटर साइकिल एवं एक सूमो विक्टा को भी जब्त किया है. इसी वाहनों से पति-पत्नी दोनों हथियार की डिलीवरी करता था. दोनों वाहन की जांच करायी जा रही है. आशंका है कि दोनों वाहन चोरी की हो सकती है. पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किया गया है. जिसका सीडीआर निकाला जा रहा है. ताकि पति-पत्नी के अलावे कौन-कौन इस गलत कारोबार में शामिल है उसका पता लगाया जा सके.