पटना बनेगा कचरा मुक्त शहर, नगर निगम ने ‘Garbage Free City’ का टैग पाने के लिए शुरू किया विशेष अभियान
पटना नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए आमजनों से प्रदूषण मुक्त होली मनाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. शहर से मुक्त हुए 650 कचरा प्वाइंट पर 3, 4 एवं 5 मार्च को नगर निगम कर्मियों द्वारा होली पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- गीत संगीत, होली मिलन का भी आयोजन किया जायेगा.
पटना शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए पटना नगर निगम ने रात में विशेष सफाई अभियान शुरू किया है. पटना नगर निगम का लक्ष्य इस बार शहर को “गार्बेज फ्री सिटी” का टैग दिलाने का है. नगर आयुक्त ने 28 फरवरी की रात से 30 अप्रैल तक शहर में मिशन जीएससी (गार्बेज फ्री सिटी) की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है.
युद्ध स्तर पर होगा मिशन जीएफसी
पटना नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर जीएफसी के लिए रात्रि में शहर की सफाई की जायेगी. कचरा पॉइंट का सौंदर्यीकरण एवं निगरानी समिति द्वारा इसे सुचारु रूप से सुंदर बनाये रखने की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही आमजनों की शिकायतों का समय से निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है. पटना नगर निगम द्वारा पेंटिंग एवं ब्यूटीफिकेशन के माध्यम से येलो एवं रेड स्पॉट को भी खत्म किया जायेगा. मंगलवार रात से शुरू किये गये विशेष अभियान के दौरान मशीनों द्वारा शहर की सफाई को मैकेनाइज्ड तरीके से भी सुचारु रूप से चलाया जा रहा है. नाला उड़ाही के दौरान निकले सिल्ट एवं बैकलेन की विशेष रूप से सफाई की जा रही है. यह व्यवस्था 30 अप्रैल तक लागू रहेगी.
गार्बेज फ्री सिटी 3 स्टार रेटिंग की तैयारी
कचरा प्रबंधन के आधार पर शहरों को गार्बेज फ्री सिटी के अंतर्गत 1 स्टार सिटी, 3 स्टार सिटी, 5 स्टार सिटी एवं 7 स्टार सिटी की श्रेणी में शामिल किया जाता है. ओडीएफ प्लस प्लस घोषित होते ही पटना नगर निगम द्वारा 3 स्टार सिटी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पटना नगर निगम द्वारा विभिन्न मापदंडों पर कार्य किया जा रहा है. 3 स्टार रेटिंग मिलने पर पटना नगर निगम को 5200 में 3600 अंक प्राप्त होंगे. 3 स्टार रेटिंग के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम द्वारा कई बिंदुओं पर पटना नगर निगम को उत्कृष्ट कार्य करना है. इसके साथ ही जन जागरूकता और आइसी एक्टिविटी आदि के आधार पर भी शहरों का मूल्यांकन होता है एवं उनकी रेटिंग तय की जाती है.
कचरा प्वाइंट पर 3 से 5 मार्च तक होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
पटना नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए आमजनों से प्रदूषण मुक्त होली मनाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. शहर से मुक्त हुए 650 कचरा प्वाइंट पर 3, 4 एवं 5 मार्च को नगर निगम कर्मियों द्वारा होली पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- गीत संगीत, होली मिलन का भी आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही होलिका दहन के लिए टायर, प्लास्टिक जैसी हानिकारक वस्तुओं को नहीं जलाने एवं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने की अपील आम जनों के बीच की जायेगी. नगर निगम कर्मियों द्वारा आमजनों से प्रदूषण मुक्त होलिका दहन मनाने के लिए सोशल मीडिया, नगर निगम कर्मियों द्वारा प्रचार प्रचार किया जायेगा. कचरा प्वाइंट पर आयोजित कार्यक्रम में पटना नगर निगम कर्मी, शहरवासी एवं वार्ड पार्षद भी सम्मिलित होंगे.
Also Read: Video : साइकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे मंत्री तेजप्रताप यादव, बोले- पर्यावरण बचाना है, तो साइकिल चलाना है
निगरानी समिति द्वारा जीवीपी को किया जा रहा मेंटेन
पटना नगर निगम द्वारा प्रत्येक मुक्त जीवीपी स्थल के आस-पास के 20 नागरिकों को चयनित करते हुए निगरानी समिति गठित की गयी है. यह समिति मुक्त जीवीपी स्थल पर पुनः कूड़ा फेंकने वाले लोगो को रोकने तथा चिन्हित करने का कार्य करेगी. आमजनों से पटना नगर निगम की अपील है कि आप सभी खुले में कूड़ा फेंकने एवं सड़क पर गंदगी फैलाने वाले ऐसे लोगों को रोकें और टोकें. किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 155304 पर संपर्क करें.