Bihar News : ब्रेक फेल होने से गंगा नदी में समाई पटना नगर निगम की गाड़ी, सफाई कर्मचारी की मौत
पुलिस ने बताया कि घाट किनारे सरस्वती पूजा को लेकर अस्थायी तालाब बनाया गया था. उसी में पानी भरने के लिए पंपिंग सेट लगाया गया था. रविवार को विसर्जन का काम खत्म हो गया था. इसलिए नगर निगम के चालक और कर्मी दोनों वहां से पंपिंग सेट लाने के लिए गए थे.
पटना में दीघा के जनार्दन घाट पर रविवार की दोपहर तीन बजे नगर निगम की एक गाड़ी का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह गंगा नदी में समा गयी. इसी दौरान गाड़ी के पास खड़े दैनिक सफाई कर्मी का पैर पाइप में फंस गया और वह गाड़ी के साथ गंगा में डूब गया. 40 साल के गाेपालपुर के बैरिया के रहने वाले प्रमाेद के गंगा में लापता होने की सूचना मिलने के बाद नगर निगम के कई कर्मी के साथ उनके परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये.
दो घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद दीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. फिर एसडीआरएफ और गाेताखाेराें को बुलाया गया. करीब दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला. थानेदार राज कुमार पांडेय ने बताया कि क्रेन लेकर एसडीआरएफ की टीम आयी थी. गाड़ी मिल गई है उसे निकालने की व्यवस्था की जा रही है जबकि प्रमाेद का कुछ पता नहीं चल सका है.
सोमवार को फिर चलेगा सर्च ऑपरेशन
साेमवार काे एक बार फिर एसडीआरएफ और गाेताखाेराें काे सर्च ऑपरेशन में लगाया जायेगा. हालांकि इस हादसे में चालक धर्मेंद्र भी गंगा में डूब गया था पर उसे आसपास के लाेगाें ने बांस के सहारे से बचा लिया. उधर, पाटलिपुत्र अंचल की अंचल पदाधिकारी प्रतिभा सिन्हा ने कहा कि बालू में गाड़ी स्लिप कर गंगा में समा गई. लापता प्रमाेद नगर निगम का दैनिक सफाईकर्मी है.
पंपिंग सेट लोड करने गयी था गाड़ी
पुलिस ने बताया कि घाट किनारे सरस्वती पूजा को लेकर अस्थायी तालाब बनाया गया था. उसी में पानी भरने के लिए पंपिंग सेट लगाया गया था. रविवार को विसर्जन का काम खत्म हो गया था. इसलिए नगर निगम के चालक और कर्मी दोनों वहां से पंपिंग सेट लाने के लिए गए थे. पंपिंग सेट को लोड करने के दौरान ही यह हादसा हो गया.