पूर्णियाः नगर निगम चुनाव के प्रचार के अंतिम पहर प्रत्याशियों के रोड शो से लगा जाम, कराह उठा शहर

दोपहर 12 बजे के बाद जगह-जगह रोड शो का सिलसिला शुरू हुआ. इसके कारण रामबाग मोड़, फोर्ड कंपनी चौक, थाना चौक पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. शहर के अन्य हिस्सों में भी जाम का व्यापक असर रहा. शाम 4 बजे तक यह सिलसिला कायम रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 8:29 PM

bihar Municipal elections 2022 सोमवार को नगर निगम चुनाव के प्रचार के अंतिम पहर पूरा शहर जाम से कराह उठा. मधुबनी से लेकर गुलाबबाग और पूर्णिया सिटी से लेकर बेलौरी तक पूरे शहर की रफ्तार घंटों रुकी रही. असल में सभी जगहों पर विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने रोड शो निकाला. रोड शो में समर्थकों के हुजूम और प्रचार वाहनों के लंबे काफिले ने शहर को रुकने पर मजबूर कर दिया.

सड़क से गायब रही ट्रैफिक पुलिस

इसके कारण सेहत की नगरी लाइन बाजार में सबसे अधिक मरीजों को इसका कष्ट उठाना पड़ा. रोड शो के दौरान जाम इस कदर लगा कि सिक्स लेन रोड भी छोटा पड़ गया. दोपहर 12 बजे के बाद जगह-जगह रोड शो का सिलसिला शुरू हुआ. इसके कारण रामबाग मोड़, फोर्ड कंपनी चौक, थाना चौक पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. शहर के अन्य हिस्सों में भी जाम का व्यापक असर रहा. शाम 4 बजे तक यह सिलसिला कायम रहा. उम्मीदवारों के रोड शो के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों से ट्रैफिक पुलिस गायब रही. इसके कारण भी जाम का संकट काफी बढ़ गया. शहरवासी खुद ही अपने-अपने वाहनों से उतरकर वैकल्पिक उपाय करते नजर आये. थाना चौक पर तो स्थिति इतनी विकट थी कि मधुबनी के लोगों को एक किमी की दूरी तय करने में एक घंटा से भी अधिक वक्त लग गया.

क्या कहते हैं अधिकारी

अनाधिकृत रूप से जिन-जिन उम्मीदवारों ने रोड शो या जुलूस निकाला है. वैसे उम्मीदवारों को चिह्नित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. संबंधित थाना क्षेत्रों में वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. वीडियो फुटेज से प्रशासन कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

मनोज कुमार, डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version