बिहार में अक्टूबर में होगा नगर निकाय चुनाव, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दिये संकेत

बिहार में नगर निकाय चुनाव अक्टूबर में हो सकता है. निकाय चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह संकेत उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दिया है. राज्य में नगर निकाय के चुनाव सितंबर के बाद कभी भी हो सकते हैं. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए इस बात के संकेत दिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 1:30 PM

पटना. बिहार में नगर निकाय चुनाव अक्टूबर में हो सकता है. निकाय चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह संकेत उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दिया है. राज्य में नगर निकाय के चुनाव सितंबर के बाद कभी भी हो सकते हैं. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए इस बात के संकेत दिये हैं.

तैयारियां अंतिम चरण में

उन्होंने बताया कि बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. अगस्त तक यह काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद सितंबर से चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर में किसी भी तरीख को निकाय चुनाव कराया जा सकता है.

पोलिंग बूथों की अंतिम सूची अगस्त तक

निवार्चन आयोग की ओर से शहरी निकायों में चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस माह की 18 तारीख तक वोटर लिस्ट के अनुसार मतदाताओं की संख्या अपडेट कर दी जाएगी. नगर निकाय चुनाव में बूथों के प्रारूप को लेकर 19 जुलाई को जानकारी देने की बात सामने आई है. इसके बाद एक अगस्त तक दावा आपत्ति ली जाएगी. आयोग की वेबसाइट पर 11 से 14 अगस्त तक पोलिंग बूथों की अंतिम सूची अपलोड कर दी जाएगी.चुनाव आयोग की अनुमोदित सूची का अंतिम प्रकाशन 29 अगस्त को होगा. इसके बाद किसी भी दिन चुनाव की घोषणा की जा सकती है.

पांच साल का कार्यकाल जून में ही समाप्त हो चुका है

मालूम हो कि पटना नगर निगम समेत राज्य के सभी नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायतों के पांच साल का कार्यकाल जून में ही समाप्त हो चुका है. शहरी निकायों की कमान प्रशासक को मिलेगी या प्रशासक पर्षद को, इस पर भी अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि शहरी निकायों में चुनाव तक प्रशासक पर्षद को कमान सौंपी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version