12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव: सितंबर में अधिसूचना अक्तूबर में चुनाव, पटना महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित

Municipal Elections: सितंबर माह में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगरपालिका चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा और अक्तूबर में नगर निकाय का चुनाव होगा.

नगर निकाय चुनाव (municipal elections) अक्तूबर में होगा. सोमवार को चुनाव आयोग ने इसके संकेत देते हुए कहा कि सितंबर में इसकी अधिसूचना (कार्यक्रम) जाी कर दिए जायेंगे. आयोग ने प्रदेश के सभी जिले को इसका संकेत भी दे दिया है. इसके साथ ही आयोग ने प्रदेश के सभी डीएम को इसको लेकर अब तैयारी शुरु करने को कहा है. पटना महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित कर दी गई.इसके साथ ही राज्य में होनेवाली नगरपालिका के चुनाव में मतदान के दौरान मतदाताओं की पहचान चेहरे से की जायेगी.इससे फर्जी मतदान पर अंकुश लगेगा.पंचायत चुनाव में पहली बार फिंगर से माध्यम से मतदाताओं की पहचान की भी व्यवस्था की गयी थी.

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर पहली बार जिलों के साथ वीडियो कांफ्रेंसी के माध्यम से समीक्षा की.यह माना जा रहा है कि सितंबर माह में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगरपालिका चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा और अक्तूबर में नगर निकाय का चुनाव होगा.

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों के साथ समीक्षा बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि नगर निगम,नगर परिषद और नगर पंचायत में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों का आरक्षण आयोग के स्तर पर किया जायेगा.शेष सभी नव गठित, उत्क्रमित व सीमा विस्तारित निकायों के वार्डों के आरक्षण का कार्यक्रम जिलों को करना है जिसका कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है.समीक्षा के दौरान जिलों द्वारा बताया गयी कि सभी निकायों की वार्डवार मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है.बूथों के गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं.

सभी जिलों को चुनाव कराने के लिए तत्काल विभिन्न कोषांग गठित करने का निर्देश दिया गया है.आयोग ने जिलों को बताया कि बाहर से इवीएम नहीं मंगाया जायेगा. बेल कंपनी के इवीएम से ही मतदान कराया जायेगा.जहां पर भी इवीएम की कमी होगी उसकी पूर्ति की जायेगी. जिलों को यह भी निर्देश दिया गया कि मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद के मतगणना के लिए अलग-अलग हॉल तैयार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें