Loading election data...

‍‍Bihar Municipal Elections: अब तक 275 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, इस दौरान जुट रही है भारी भीड़

गया नगर निगम चुनाव को लेकर 275 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इसमें कई निवर्तमान पार्षद भी शामिल हैं. प्रत्याशी तैयारी में जुट गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2022 6:37 AM

गया. नगर निगम चुनाव को लेकर शुक्रवार को मेयर के लिए सात, डिप्टी मेयर पद पर चार व पार्षद पद पर 63 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. कुल 74 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक नगर निगम चुनाव को लेकर 275 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इसमें कई निवर्तमान पार्षद भी शामिल हैं. नामांकन को लेकर डीआरडीए कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक जुटे दिखे.

‘कार्यालय से वोटर लिस्ट खरीदा था’

कई प्रत्याशियों ने बताया कि नामांकन शुरू के एक दिन पहले कई प्रत्याशियों ने नगर निगम कार्यालय से वोटर लिस्ट खरीदा था. लेकिन, उन्हें पुराना वोटर लिस्ट दे दिया गया. अब उस वोटर लिस्ट से नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशियों को नये वोटर लिस्ट के मिलान कर फॉर्म भरने की बात अधिकारी कह कर लौटा दिये. ऐसे में नये वोटर लिस्ट खरीद कर प्रत्याशियों को नामांकन फॉर्म को दोबारा सुधारना पड़ रहा है.

नामांकन केंद्र के बाहर शिव-चर्चा करती दिखीं महिलाएं

नामांकन केंद्र के बाहर महिलाओं का एक झुंड शिव चर्चा करते दिखा. शिव चर्चा में शामिल महिलाओं ने कहा कि नामांकन कराने प्रत्याशी गये हैं. अब उन्हें आने में काफी देर लगेगा. इसलिए सोचा कि थोड़ा प्रभु का भजन कर लिया जाये. प्रभु के शरण में जाने के बाद ही सफलता मिलेगी. विरोधियों को आसानी से परास्त किया जा सकता है. ऐसे शुक्रवार को नामांकन केंद्र में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक जमे रहे. लोग प्रत्याशियों के नामांकन के बाद बहार निकलते ही जिंदाबाद के नारे लगाने लग रहे थे. बाहर में समर्थकों के सुख सुविधा का ख्याल प्रत्याशियों के करीबी की ओर से रखा जा रहा था. पानी-ठंडा व समोसा रुक-रुक कर लोगों को पराेसा जा रहा था.

आज बड़ी संख्या में लोग कर सकते हैं नामांकन

शनिवार को नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन करने का अंतिम दिन है. अब तक निवर्तमान मेयर व डिप्टी मेयर ने अपने वार्ड से नामांकन नहीं किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को मेयर पद पर निवर्तमान मेयर व डिप्टी मेयर वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन कर सकते हैं. यहां मेयर व डिप्टी मेयर दोनों ही पद आरक्षित कर दिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य के भी नामांकन करने की संभावना है

Next Article

Exit mobile version