13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव:सारण में कल से शुरू होगी 10 नगर निकायों के EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग, 2 चरण में है चुनाव

छपरा के जिला पंचायत राज पदाधिकारी कुमार के अनुसार सभी 10 नगर निकायों में कुल 3 लाख 93 हजार 858 मतदाताओं के मतदान के लिये 495 बूथ बनाये गये है. कल से 10 नगर निकायों के इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू होगी.

छपरा. अक्तूबर में दो चरणों में जिले के 10 नगर निकायों में होने वाले मतदान को ले जिला प्रशासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1294 बैलेट यूनिट तथा 1357 कंट्रोल यूनिट पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण तथा वैशाली जिले से मंगा लिया गया है. उसे जिला स्कूल परिसर में सुरक्षित गोदाम में रखा गया है. जहां बज्रगृह तथा मतगणना स्थल भी बनेगा.

परिसर में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजेश मीणा के निर्देश पर परिसर में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. पांच सितंबर से सभी इवीएम का प्रथम लेवल चेकिंग का कार्य आयोग के निर्देशानुसार शुरू किया जायेगा. जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार के अनुसार इवीएम के चेकिंग के दौरान बेल कंपनी के इंजीनियर के अलावे अन्य तकनीकी जानकारों व इवीएम कोषांग के पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा यह कार्य किया जायेगा.

10 नगर निकायों के 495 बूथों पर होगा इवीएम से मतदान

जिला पंचायत राज पदाधिकारी कुमार के अनुसार सभी 10 नगर निकायों में कुल 3 लाख 93 हजार 858 मतदाताओं के मतदान के लिये 495 बूथ बनाये गये है. जिसमें प्रत्येक बूथ पर तीन-तीन इवीएम लगाये जायेंगे. एक इवीएम नगर निकाय के मेयर या मुख्य पार्षद पद के लिये, दूसरा उप मेयर या उप मुख्य पार्षद के लिये तथा तीसरा इवीएम वार्ड पार्षदों के लिये होगा. रिविलगंज नगर पंचायत के 21 वार्डों के 43 बूथों पर 32557, मांझी के 15 वार्डों में 22 बूथों पर 15521, एकमा के 19 वार्डों के 39 बूथों पर 29551, कोपा के 13 वार्डों में 19 बूथों पर 13788, परसा बाजार के 22 वार्डों के 45 बूथों पर 30603, मढ़ौरा के 16 वार्डों के 30 बूथों पर 22935, सोनपुर के 21 वार्डों के 37 बूथों पर 29622, दिघवारा के 18 वार्डों के 34 बूथों पर 24767, मशरक के 16 वार्डों के 29 बूथों पर 19835 तथा छपरा नगर निगम के 45 वार्डों के 197 बूथों पर एक लाख 74 हजार 689 मतदाता मतदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें