नगर निकाय चुनाव: मुजफ्फरपुर में आज शाम को थम जायेगा चुनाव प्रचार का शोर, 28 को होगा मतदान
नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर आज (सोमवार) प्रचार शाम को थम जायेगा. 28 दिसंबर को नगर निगम मुजफ्फरपुर, नगर पंचायत मुरौल, नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता में पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद पद का चुनाव होना है.
मुजफ्फरपुर: नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर आज (सोमवार) प्रचार शाम को थम जायेगा. 28 दिसंबर को नगर निगम मुजफ्फरपुर, नगर पंचायत मुरौल, नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता में पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद पद का चुनाव होना है. ऐसे में प्रत्याशियों ने अपने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है.
सुबह 5 बजे से ही प्रत्याशी समर्थकों के साथ निकले
रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण सुबह 5 बजे से ही प्रत्याशी समर्थकों के साथ क्षेत्र में दौड़ा पर निकल पड़े. रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण प्रत्याशियों को उनके वोटर से घर पर पूरे परिवार से मुलाकात भी हो गयी. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. चुनाव की तिथि नजदीक होने के साथ प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा रविवार को मतदाताओं के घर पंपलेट के साथ वोटर परची तक पहुंचा दी.
एक प्रत्याशी के जाते ही, दूसरा द्वार पर आता था सामने
प्रचार का आलम यह था कि एक प्रत्याशी जाते थे कि दूसरे प्रत्याशी दरवाजे पर आकर खड़े हो जा रहे थे. चौक चौराहों पर एक साथ कई प्रचार वाहन खड़े रहकर माइकिंग कर रहे थे. गली मोहल्लों में पैदल व बाइक से तो मुख्य सड़कों पर उम्मीदवार कार के ओपन रूफ से हाथ जोड़कर मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे थे. इसको लेकर मोहल्ले से लेकर मुख्य चौक चौराहों पर जाम की स्थिति बनी हुई थी.
जाम की स्थिति उत्पन्न हुई
सिकंदरपुर रानी सती मंदिर के पास दोपहर में एक साथ तीनों ओर से कई पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद के समर्थकों का जत्था एक साथ पहुंच गया. हाल यह हो गया कि वहां जाम की स्थिति बन गयी. लेकिन प्रत्याशियों के समर्थक ने किसी तरह उस जाम को छुड़ाया और वहां से निकले. कोरोना के प्रोटोकॉल से होगा चुनावकोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने द्वितीय चरण के चुनाव में एहतियात बरतने का निर्देश दिया है.
कोरोना प्रोटोकॉल पालन के साथ होगा चुनाव
सोशल डिस्टेंसिंग व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. सुरक्षात्मक उपायों के रूप में मास्क पीपीइ किट्स, ग्लब्स, सेनेटाइजर की व्यवस्था करने को कहा गया है. इसके अलावा मतगणना केंद्र पर भीड़ भार नहीं लगे इसकी व्यवस्था करें. मास्क लगाकर अंदर प्रवेश और दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिये गये है. आयोग के सचिव के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है.