नगर निकाय चुनाव: पांचवें दिन 310 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
पटना नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर व सभी 75 वार्डों के पार्षद पद के लिए शुक्रवार से नामांकन होगा. डीडीसी के कार्यालय विकास भवन में नामांकन के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. नामांकन स्थल व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार से 30 सितंबर तक धारा 144 लागू रहेगी.
पटना. 10 अक्तूबर को जिले के 12 नगर निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. शुक्रवार को पांचवें दिन 310 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. संपतचक में वार्ड पार्षद के लिए 45, उपमुख्य पार्षद के लिए दो और मुख्य पार्षद के पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. मसौढ़ी से वार्ड पार्षद के लिए 18 और मुख्य पार्षद के पद पर तीन ने नामांकन दाखिल किया. बाढ़ में वार्ड पार्षद पद के लिए 15 और मुख्य पार्षद पद के लिए चार ने नामांकन दाखिल किया. खगौल में वार्ड पार्षद के लिए सात, उपमुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के पद पर दो-दो नामांकन दाखिल किये गये. दानापुर में वार्ड पार्षद के लिए 23 और मुख्य पार्षद के पद पर दो ने नामांकन दाखिल किया.
मोकामा में वार्ड पार्षद के लिए नौ लोगों ने पर्चा बढ़ा
मोकामा में वार्ड पार्षद के लिए नौ, उपमुख्य पार्षद के लिए एक और मुख्य पार्षद के लिए तीन ने नामांकन दाखिल किया. फुलवारीशरीफ में वार्ड पार्षद के लिए 39, उपमुख्य पार्षद के लिए एक और मुख्य पार्षद के पद पर दो ने नामांकन दाखिल किया. बख्तियारपुर में वार्ड पार्षद के लिए 23, उपमुख्य पार्षद के लिए एक और मुख्य पार्षद के लिए चार ने नामांकन दाखिल किया. बिहटा में वार्ड पार्षद के लिए 22, उपमुख्य पार्षद के लिए एक व मुख्य पार्षद के पद के लिए दो, पालीगंज में वार्ड पार्षद के लिए 49, उपमुख्य पार्षद के लिए तीन व मुख्य पार्षद के लिए तीन और पुनपुन में वार्ड पार्षद के लिए नौ, उपमुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद के लिए दो-दो उम्मीदवारों ने पर्चा भरा.
पटना में मेयर, डिप्टी मेयर के लिए नामांकन आज से
इधर, पटना नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर व सभी 75 वार्डों के पार्षद पद के लिए शुक्रवार से नामांकन होगा. डीडीसी के कार्यालय विकास भवन में नामांकन के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. नामांकन स्थल व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार से 30 सितंबर तक धारा 144 लागू रहेगी. इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई होगी. इसे लेकर पटना सदर एसडीओ ने निर्देश जारी किये हैं. चुनाव में नामांकन पर्चा भरने वाले उम्मीदवार को नामांकन स्थल से 100 मीटर पहले ही वाहन से उतर कर अधिकतम दो व्यक्तियों के साथ नामांकन पदाधिकारी के कक्ष में जाना होगा.
नामांकन शुल्क
मुख्य पार्षद ~4000
मुख्य पार्षद महिला,
एससी,एसटी ~2000
उप मुख्य पार्षद ~4000
उप मुख्य पार्षद
महिला, एससी,एसटी ~2000
पार्षद ~2000
पार्षद महिला,
एससी,एसटी ~1000
पशु पर सवार या साथ में जाने पर प्रतिबंध
नामांकन पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों को पशु पर सवार होकर जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. उम्मीदवार अपने साथ पशु को भी नहीं ले जा सकते हैं. इसका उल्लंघन करने पर प्रीवेंशन ऑफ क्रुयलिटी टू एनिमल्स एक्ट 1960 के तहत कार्रवाई होगी. पांच या उससे अधिक लोग जमा नहीं हो सकते हैं. नामांकन स्थल पर आग्नेशस्त्र, तीर-धनुष, लाठी, भाला,गड़ासा सहित मानव शरी के लिए घातक कोई भी हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है. बिना अनुमति के जन सभा, जुलूसआदि का आयोजन नहीं करना है.
दो सेटों में कर सकते नामांकन
चुनाव लड़नेवाले अधिकतम दो सेटों में नामांकन कर सकते हैं. नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ प्रस्तावक व समर्थक को भी नगर निगम से संबंधित किसी प्रकार का कर बकाया नहीं होने संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र देना होगा. मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों को नगर निगम से ली जानेवाली संपत्ति लौटाने संबंधी नो ड्यूज सर्टिफिकेट लगाना होगा. उम्मीदवारों को अपनी परिसंपत्ति के साथ पति या पत्नी, आश्रितों की संपत्ति का ब्योरा देना होगा. अचल संपत्ति का ब्योरा बाजार मूल्य के साथ देना है. उम्मीदवार को स्वामित्व वाले वाहन की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति कागजात देना है.
नामांकन संबंधी तिथि
नामांकन 16-24सितंबर
नामांकन की जांच 25,26सितंबर
नाम वापसी 27-29 सितंबर
सिंबल आवंटन 30सितंबर
मतदान 20 अक्तूबर
मतगणना 22 अक्तूबर