भागलपुर: नगर पालिका निर्वाचन को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुक्रवार से शुरू हो गया. भागलपुर नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया अपर समाहर्ता (राजस्व) के कार्यालय में शुरू हुई. नगर निगम से पहले दिन 105 लोगों ने नाजिर रसीद (एनआर) कटाया, इसमें एक रसीद मुख्य पार्षद पद के लिए कटाया गया. बाकी सभी रसीद पार्षद पद के लिए कटाया गया. रसीद कटाने के लिए लोग शाम 4.30 बजे तक काउंटर पर खड़े थे. विभिन्न काउंटर पर कर्मचारियों की तैनाती की गयी थी. नवगठित हबीबपुर नगर पंचायत के लिए भी पहले दिन 22 लोगों ने नाजिर रसीद कटाया, इनमें पार्षद के लिए 16, उपमुख्य पार्षद के चार और मुख्य पार्षद पद के लिए दो रसीद लोगों ने कटाया. दूसरे चरण का मतदान 20 अक्तूबर को, जबकि मतगणना 22 अक्तूबर को होगी.
पहले चरण में होनेवाले नगरपालिका चुनाव के लिए सुलतानगंज नगर परिषद से 36 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, इनमें मुख्य पार्षद पद के लिए चार, उपमुख्य पार्षद पद के लिए पांच और पार्षद पद के लिए 27 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. अब तक सुलतानगंज नगर परिषद से मुख्य पार्षद के कुल छह, उपमुख्य पार्षद पद के लिए पांच और पार्षद पद के लिए 33 सहित कुल 44 नामांकन पर्चे दाखिल हो चुके हैं.
पहले चरण के नगरपालिका चुनाव को लेकर अकबरनगर नगर पंचायत के लिए 15 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया, इनमें मुख्य पार्षद के दो, उपमुख्य पार्षद के एक और पार्षद पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. मुख्य पार्षद के लिए श्रीरामपुर कोठी की सुलेखा देवी व अकबरनगर की सुमन देवी ने नामांकन कराया. उपमुख्य पार्षद पद के लिए अकबरनगर के मिथुन कुमार तांती ने नामांकन कराया. पार्षद पद के लिए वार्ड एक से आशा देवी, वार्ड दो से संजीत कुमार, वार्ड चार से गणेश साह व नीरज कुमार, वार्ड छह से प्रियंका कुमार, वार्ड आठ से पिंटू कुमार व मनीष कुमार, वार्ड नौ से कन्हैया कुमार, वार्ड 10 से आराधना देवी व झगमाया देवी, वार्ड 11 से निरंजन कुमार व अमृता कुमारी ने नामांकन कराया.
पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन 19 सितंबर तक चलेगा. संवीक्षा 20 से 21 सितंबर तक को होगी. नामांकन वापसी की प्रक्रिया 22 से 24 सितंबर तक चलेगी. प्रत्याशियों को 25 सितंबर को चुनाव चिह्न मिलेगा. 10 अक्तूबर को मतदान और 12 अक्तूबर को मतगणना होगी. इसी तरह दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन 24 सितंबर तक होगा. संवीक्षा 25 से 26 सितंबर तक होगी. नामांकन वापसी 27 से 29 सितंबर तक हो सकेगी. प्रत्याशियों को 30 सितंबर को चुनाव चिह्न मिल जायेगा. 20 अक्तूबर को मतदान होगा, जबकि 22 अक्तूबर को मतगणना होगी.