नगर निकाय चुनाव: छपरा के दिघवारा पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुई तैयारी, 18 वार्डों का होगा फैसला
छपरा के दिघवारा में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हुई. चुनाव की संभावित तिथियों की घोषणा होने के बाद अब नगर पंचायत में चुनावी तापमान भी धीरे-धीरे तेज होने लगा है. 18 वार्डों के 24747 वोटर करेंगे तीन पदों के लिए किस्मत आने वाले प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
छपरा. जिले नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डों में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. चुनाव की संभावित तिथियों की घोषणा होने के बाद अब नगर पंचायत में चुनावी तापमान भी धीरे-धीरे तेज होने लगा है. वही मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद जैसे तीन पदों के लिए किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशी अब धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगे हैं. आने वाले कुछ समय में अब जनसंपर्क अभियान गति पकड़ेगा और वोटरों के घरों तक प्रत्याशियों की परिक्रमा और फिर वायदों की बौछार शुरू होगी.
बनाए गए निर्वाची पदाधिकारी
नगर पंचायत दिघवारा के चुनाव के लिए सोनपुर के डीसीएलआर अखिलेश कुमार को डीएम के द्वारा निर्वाची पदाधिकारी नामित किया गया है. वहीं दिघवारा बीडीओ डॉ अजीत कुमार, दरियापुर बीडीओ संदीप कुमार, दिघवारा के राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार एवं दरियापुर सीओ अनिल चौबे सहायक निर्वाची पदाधिकारी के तौर पर काम करेंगे.
18 वार्डों के लिए बनाये गये हैं 34 बूथ
नगर पंचायत के 18 वार्ड के लिए तीन पदों से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने वाले विभिन्न प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 24747 वोटर करेंगे. इन वोटरों में 13083 पुरुष एवं 11664 महिला वोटर शामिल है. पूरे नगर पंचायत में थर्ड जेंडर का एक भी वोटर नहीं है. वार्ड पांच में सबसे ज्यादा (2805) तो वार्ड 10 में सबसे कम (917) वोटर है. वोटरों के वोट डालने के लिए 18 वार्डों में 34 बूथ बनाये गये हैं जिनमें सात चलंत बूथ हैं. वार्ड 1, वार्ड 3, वार्ड 4,वार्ड 10 और वार्ड 15 के सभी बूथ चलंत बूथ होंगे